23,123 करोड़ रुपए के कोरोना इमर्जेंसी रिस्पॉन्स पैकेज का एलान

कैबिनेट विस्तार के बाद हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कोरोना आर्थिक पैकेज का एलान किया। इस कोरोना पैकेज के तहत आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा स्थितियों से निपटने के लिए 23,123 करोड़ रुपए का इंतजाम किया जाएगा। इस पैकेज का नाम होगा कोरोना रिस्पॉन्स पैकेज। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद नव-नियुक्त स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल कोरोना से जुड़ी आपात सेवाओं में होगा और इसका इस्तेमाल केंद्र व राज्य सरकारें कर सकेंगी। यह कोरोना पैकेज पहले के कोरोना आर्थिक पैकेज से बिल्कुल अलग होगा। मंडाविया ने यह भी कहा कि इस पैकेज से 15,000 करोड़ केंद्र और 8000 करोड़ राज्य आवंटित करेंगे। उन्होंने कहा 736 ज़िलों में शिशु रोग विभाग बनाया जाएगा। इसके अलावा 20,000 आईसीयू बेड तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था होगी। इस पैकेज से दवाओं का बफर स्टॉक भी तैयार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *