30 अप्रैल तक नेशनल हाईवे के अवैध कटो को करें बन्द: डीसी यशेन्द्र सिंह

सडक़ दुर्घटनाग्रस्त को अस्पताल पहुंचाने पर पुलिस नहीं करेगी सवाल: उपायुक्त


डीसी यशेन्द्र सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि नेशनल हाइवे नंबर-48 व 352 पर पट्रोल पम्प व ढ़ाबों के सामने अवैध कट है उनको 30 अप्रैल तक बंद करें, ताकि इन कटो के कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सके। डीसी यशेन्द्र सिंह बुधवार को जिला सचिवालय में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे-48 में 9 स्पोट व एनएच-352 में 2 स्पोट है जिन पर अधिकतर सडक़ दुर्घटनाएं होती है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर खेड़ा, ओढी कट, बनीपुर चौक, खरखड़ा के डिवाईडर क्षतिग्रस्त है, इन्हें ठीक करवाएं। उन्होंने कहा कि निखरी कट पर सर्विस रोड की मरम्मत, मसानी कट पर रम्बल स्ट्रिप्स व साहबी ब्रिज पर साईन बोर्ड लगाएं। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे नंबर-352 पर पाल्हावास व गुरावड़ा के अंडरपास कार्य को शीघ्र शुरू करवाने के लिए कार्यवाही करें ताकि इन स्थानों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। डीसी ने कहा कि सडक़ दुर्घटना होने पर कोई भी व्यक्ति उसे अस्पताल पहुंचाएंगा तो पुलिस उससे सवाल नहीं करेगीं, इसलिए सडक़ पर कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसे शीघ्र अस्पताल पहुंचाने का कार्य करें ताकि हम किसी की जिंदगी बचा सकें। यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। सडक़ दुर्घटना में किसी की जान चली जाती है तो उस परिवार पर क्या बितती है इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी व्यक्ति का जीवन बचाने में सफल होते है तो इससे हमे आंतरिक संतुष्टिï भी मिलती है। आरटीए सचिव गजेन्द्र ने बताया कि धारूहेडा पुल पर दिल्ली साईड की तरफ गड्डा है तथा भगत सिंह चौक धारूहेड़ा में शिविर सडक़ से ऊंचा है जो दुर्घटना के कारण बने हुए है। डीसी यशेन्द्र सिंह ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए कि इसका समाधान करें ताकि इससे कोई दुर्घटना न हो।   बैठक में एडीसी राहुल हुडडा, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल संजीव कुमार, डीएसपी अमित भाटिया, सीटीएम रोहित कुमार, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग सचिन भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, एसएमओ डॉ राजबीर, एनएचएआई के गौरव सिंहगल, विवेक कुमार, अजमेर, टीएसआई जसबीर, एचएसएमबी के कार्यकारी अभियंता बिजेन्द्र, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी गौरव, कार्यकारी अभियंता विजय पाल, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *