यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, छात्रा तमन्ना ने 99.8 प्रतिशत के साथ टॉप किया

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

DSC05118

 

 

 

 

 

सीबीएसई के द्वारा शुक्रवार  बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट एवं ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि यूरो स्कूल की छात्रा तमन्ना पुत्री अनिल कुमार एवं सुधा यादव ने 99.8% अंक लेकर जिला, क्षेत्र तथा राज्य का नाम रोशन किया है। तमन्ना ने गणित में 100 ,केमिस्ट्री में 100,  संगीत में 100,  फिजिकल एजुकेशन में 100 , फिजिक्स  में 99 एवं अंग्रेजी में 96 अंक प्राप्त किए हैं। तमन्ना ने सर्वोत्तम पांच विषयों में 99.8%, सभी छह विषयों में 99.16% तथा अतिरिक्त विषयों को छोड़कर मुख्य विषयों में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।अन्य टॉपर बच्चों में  मानसी व हेमंत ने 97.6%, भौमिक ने 97.2% अल्पैथी हेमलता व पार्थ, प्रियंका ने 97% ,दीपांशु महलावत व शिवांश भाटिया ने 96.2%,जय ने 96.05%, लोकेश  साक्षी व रोहन ने 96% , कोमल ने 95.6%,श्वेता यादव ने 94.4%,सोनम यादव व शालू ने 94%,स्नेह चहल ने 93.2%, दृष्टि अरोड़ा ने 93%,सोनिया ने 92.8% व शीबा ने 92.4% अंक प्राप्त किए हैं। प्राचार्य सुनील ने बताया कि 26 विद्यार्थियों ने 95%से अधिक, 98 बच्चों ने 90% से अधिक तथा 308 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।

TAMANNA

विद्यार्थियों की इस ऐतिहासिक सफलता पर यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव ने खुशी जाहिर करते हुए  सभी छात्रों अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूरो स्कूल आज जिन ऊंचाइयों पर है; उसमें यूरो का विजन कि “बच्चे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें” शामिल है। यूरो स्कूल के विद्यार्थियों ने जेईई मेंस परीक्षा में भी ऐतिहासिक परिणाम दिए हैं। यूरो ग्रुप के शिक्षा निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में एक प्रतिभा छिपी है। अध्यापक एवं अभिभावक दोनों ही मिलकर बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का माहौल बनाते हैं और वही माहौल उत्कृष्ट परिणाम देता है। यूरो ग्रुप के निदेशक स्वाति यादव व नितिन यादव ने भी  सभी को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य मीनू दुबे, निधि कपूर, रेखा यादव, डाक्टर सुधा चौहान, डॉक्टर नंदिता कथुरिया, अनामिका, प्रियंका श्रीवास्तव, रुचि सभरवाल, अनुराधा, डी आर यादव, वाचना, वीरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, कल्पना यादव , अन्य स्टाफ सदस्य तथा छात्रछात्राएं उपस्थित रहे।