कोविड-19: घटने लगे कोरोना के दैनिक मामले, 24 घंटों में सामने आए 48,268 नए केस

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 48,268 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत के कुल मामले 81,37,119 हो गए है। वहीं 551 नई मौतों के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,21,641 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,737 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 5,82,649 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में 59,454 नई रिकवरी के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 74,32,829 हो गई है।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को 48,648 नए मामलों के साथ, भारत में कुल मामले 80,88,851 हो गए थे। लगातार दैनिक आंकड़े का 50 हजार से नीचे होना राहत की बात है। 

बता दें कि भारत के साथ पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कहर अब भी बना हुआ है। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक कोरोना से मुक्ती पाना असंभव-सा नजर आता है। इसलिए पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन के लिए खोज शुरू हो चुकी हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 4.5 करोड़ के पार पहुंच चुका है और कोरोना से होने वाली मौतें 1.1 करोड़ के आंकड़ों को पार कर चुकी हैं। अमेरिका को सबसे ज्यादा कोरोना की मार पड़ी जहां एक करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए और दूसरे नंबर पर भारत जहां कोरोना का आंकड़ा 80 लाख तक पहुंच गया है।

कोरोना संक्रमण के 48,648 नए मामलों के साथ, भारत में कुल मामले 80,88,851 हो गए हैं। दैनिक आंकड़े का 50 हजार से नीचे होना राहत की बात है। इधर, 563 नई मौतों के साथ, मरने वालों का आंकड़ा 1,21,090 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 9301 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 5,94,386 हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 57,386 नए डिस्चार्ज के साथ कुल ठीक होने वाले मामले 73,73,375 हैं।

बता दें कि भारत के साथ पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कहर अब भी बना हुआ है। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक कोरोना से मुक्ती पाना असंभव-सा नजर आता है। इसलिए पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन के लिए खोज शुरू हो चुकी हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 4.5 करोड़ के पार पहुंच चुका है और कोरोना से होने वाली मौतें 1.1 करोड़ के आंकड़ों को पार कर चुकी हैं। अमेरिका को सबसे ज्यादा कोरोना की मार पड़ी जहां एक करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए और दूसरे नंबर पर भारत जहां कोरोना का आंकड़ा 80 लाख तक पहुंच गया है।

कोरोना वैक्सीन की बात करें तो हाल ही में आए अपडेट के अनुसार ब्राजील का कहना है कि वो जून 2021 तक वैक्सीन के आने की उम्मीद कर रहा है और  रूस ने अस्थायी रूप से नए वॉलिंटिय्स को अपने ट्रायलों में रोक दिया है। 

इधर, भारत ने कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन के साथ एक नया समझौता किया है। 10वें भारत-ब्रिटेन इकोनॉमिक एंड फाइनेंशियल डायलॉग के हिस्से के रूप में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया। संयुक्त वित्त पोषण के साथ भारत व ब्रिटेन के बीच करार हुआ। इसके जरिए कोविड-19 की गंभीरता को समझने पर केंद्रित सहयोगात्मक अनुसंधान को मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *