रेलवे भर्ती 2020 : मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में बंपर भर्तियां, 10वीं के मार्क्स से होगा चयन, नहीं होगी कोई परीक्षा

यूपी में रायबरेली स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटाइस की 110 वैकेंसी निकाली गई है। इसमें फिटर के 55, इलेक्ट्रिशियन के 35 और वेल्डर के 20 पद हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2020 है। इच्छुक उम्मीदवार mcf.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा। परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होंगे।

योग्यता 
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में ITI

आयु सीमा 
15 से 24 वर्ष (आयु की गणना 1 दिसंबर 2020 से की जाएगी)।
एससी, एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

एप्लीकेशन फीस – 100 रुपये 
एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस व महिला वर्ग को कोई फीस नहीं देनी है।

 

vacancy_1604390738

चयन
परीक्षा नहीं होगी। 10वीं के मार्क्स के आधार पर चयन होगा। 10वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट बनेगी। अगर दो या उससे अधिक उम्मीदवारों के बराबर मार्क्स हैं तो अधिक उम्र वाले को वरीयता दी जाएगी।

मेरिट सूची 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 के बीच जारी की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन करते समय ये डॉक्यूमेंट्स करने होंगे अपलोड
– जन्मतिथि के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट।
– 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई सर्टिफिकेट।
– अगर उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग कैटेगरी से है तो उसका प्रमाणपत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *