फसल की खरीद को लेकर मार्केट कमेटी के सचिव ने आढ़तियों की ली बैठक

महेंद्रगढ़ अनाज मंडी में सरकार द्वारा गेंहू व सरसों की फसल खरीद को लेकर मार्केट कमेटी के सचिव बसंत कुमार ने मंडी के आढ़तियों की एक बैठक ली। सचिव ने सरकार द्वारा निर्धारित किए गए फसल के रेट के बारे में बताया कि गेंहू का रेट 1975 रुपए निर्धारित किया गया व सरसों का रेट 4650 रुपए, चने का भाव 5100 रुपए तथा सरकार ने 10 साल के बाद पहली बार जौं की खरीद भी 1600 रुपए में निर्धारित की है। सचिव ने आने वाले किसानों से अपील की है कि मंडी में लाई जाने वाली फसल को सूखाकर लेकर आए जिससे उसमें नमी की मात्रा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा सभी किसानों को 31 अप्रैल तक खरीद की जानकारी किसानों को मैसेज के माध्यम से दी जाएगी और किसान भी मैसेज मिलने पर अपनी फसल मंडी में लेकर आए। जो किसान सोमवार से शुक्रवार तक मैसेज मिलने के बाद भी अपनी फसल नहीं लेकर आता है तो वह शनिवार को भी अपनी फसल ला सकता है। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि किसानों के लिए मंडी में अलग से सहायक बूथ भी बनाया जाएगा। जिससे किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने किसानों से अपना सहयोग बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर हैफेड अधिकारी संदीप, मार्केट कमेटी के सहसचिव हरिकिशन, पूर्व नपा प्रधान बिजेंद्र यादव, भारत भूषण, मुकेश झुकिया, धन्नाराम सेठ, श्यामसुंदर, जयप्रकाश शर्मा, दीपक झुकिया, बालकिशन, अमरनाथ, कपिल के अलावा अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *