हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के ग्यारह विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट

-लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी ओम लॉजिस्टिक्स लिमिटेड में मिला प्लेसमेंट


हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के बी.वॉक.-रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स  मैनेजमेंट के ग्यारह विद्यार्थियों को लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी ओम लॉजिस्टिक्स लिमिटेड में प्लेसमेंट मिला है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सिद्धांतों पर आधारित बी. वॉक.-रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को रचनात्मक, समस्या समाधान, उद्यमिता, कौशल विकास आदि महत्वपूर्ण आयामों के संदर्भो में विशेष योग्यता प्रदान करता है। जिसकी वजह से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूर्ण कर विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराये गए प्लेसमेंट्स की मदद से देश के महत्वपूर्ण संस्थानों का हिस्सा बन रहे हैं।
व्यावसायिक अध्ययन और कौशल विकास विभाग के समन्वयक डॉ. पवन कुमार मौर्या ने बताया कि विश्वविद्यालय के बी. वॉक.-रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के अजय, अजीत, अक्षय, हिमांशु, लोकेश, मंदीप, मनीष, नीरज, रविकांत, संदीप व संजय को डिग्री पूरी करते ही लॉजिस्टिक्स टेक्नोलॉजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स, डिस्ट्रीब्यूशन, कार्गो और सप्लाई चेन सेवाओं व अभिनव विचारों के लिए विश्व प्रसिद्ध ओम लॉजिस्टिक्स लिमिटेड में प्लेसमेंट मिला। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्लेसमेंट शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का ही परिणाम हैं। उन्होंने पाठ्यक्रम के सैद्धांतिक व प्रयोगात्मक पहलुओं की सराहना करते हुए कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण से विद्यार्थियों को अपने हुनर को निखारने का मौका मिला है। रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के सहायक आचार्य डॉ. सुयश मिश्रा  ने बताया कि छात्रों को तीन साल के दौरान रोजगारपरक पाठ्यक्रम पढ़ाया गया तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण के दौरान उनका तजुर्बा देश के प्रमुख संस्थानों में रहा है, जिसकी वजह से विद्यार्थियों को प्रबन्धकीय जॉब ऑफर हो रही हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्यक्रम के साथ समय-समय पर औद्योगिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण, विशेषज्ञ व्याख्यानों का आयोजन भी करवाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी बी.वॉक.-रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का चयन रिलायंस रिटेल, फ्यूचर रिटेल, अक्सप्रेस लोजिस्टिक्स, ओजी इंडिया पैकेजिंग जैसी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ है। इस अवसर पर विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. ऋषि कान्त व अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों के चयन पर हर्ष जाहिर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *