आरपीएस का अंकित गोयल बना सीए

आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ का छात्र अंकित गोयल ने सीए बनकर केवल अपने विद्यालय अपितु पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप के संस्थापक निदेशक डॉ. ओपी यादव, संस्था की चेयरपर्सन डॉपवित्रा राव, सीईओ इंजि. मनीष राव ने अंकित गोयल उसके पिता मोहल लाल गोयल को बधाई दी। प्राचार्य सुभाष यादव ने इस अवसर पर कहा कि आरपीएस संस्था बच्चों को उनके सपने साकार करने के लिए उचित मंच उपलब्ध करवाती है। कॉमर्स विभाग के एचओडी शिव कौशिक ने बताया कि वर्ष 2015 में अंकित गोयल 95.5 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा में टॉपर रहा था। उसने अपने प्रथम प्रयास में ही सीपीटी एवं सीएस एग्जिक्युटिव की परीक्षा पास की थी। उसके उपरांत आईसीएआई द्वारा आयोजित आईपीसीसी की परीक्षा तीन वर्ष की आर्टिकलशिप पूरी करने के पश्चात सीए ओल्ड़ स्कीम में जिसका पास प्रतिशत दोनों ग्रुप का केवल 1.41 प्रतिशत है उसको पास करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जो सीए विद्यार्थी दोनों ग्रुप एक साथ पास करते हैं उनकी सीए लाइन में ज्यादा वैल्यू होती है। कौशिक ने बताया कि अभी हाल में ही घोषित सीए फाउंडेशन में आरपीएस के 16 विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। आज संस्था कॉमर्स, आर्ट, आर्ट और साइंस में अग्रणी संस्था है। अंकित गोयल के पिता सतनाली गांव में कपड़ों की दुकान चलाते हैं तथा उनकी माता शशी गोयल गृहिणी है। इस मौके पर प्राचार्य सुभाष  यादव, प्रशासनिक अधिकारी धर्मेश कौशिक, डीन एलएन गौड़, उपप्राचार्य रविन्द्र तंवर, एचओडी शिव कौशिक, प्रवक्ता विजेता कौशिक, अनुप यादव, मुकेश लाम्बा, मंजीत, संदीप, सुनील, महेंद्र तथा नीरज सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *