आईआईटी जोधपुर में क़रीब 70 लोग कोरोना से संक्रमित

कोरोना संक्रमण की भयावह रफ़्तार कई राज्यों में लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं तो जानें भी जा रही हैं। इसी बीच, आईआईटी जोधपुर में क़रीब 70 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इनमें छात्र और स्टाफ़ के लोग शामिल हैं। संक्रमित छात्रों में से अधिकांश ओडिशा के हैं और वे अपने शहरों से हाल ही में वापस लौटे हैं। चीफ़ मेडिकल हेल्थ अफ़सर (सीएमएचओ) पी. सिंह ने कहा है कि 11 मार्च को कोरोना से संक्रमित कुछ लोग यहां आए थे। वे चंडीगढ़, गुजरात और जयपुर से थे। इसके बाद से ही संक्रमण के मामले बढ़ने लगे। उन्होंने कहा कि आईआईटी जोधपुर में अब तक लगभग 65-70 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और इनमें से 55-60 एक्टिव मामले हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है। एनडीटीवी के मुताबिक़, सीएमएचओ ने कहा कि कैंपस के G3 ब्लॉक को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है। कैंपस के प्रवक्ता ने कहा है कि संक्रमित स्टूडेंट्स को कैंपस के एक हॉस्टल में क्वारेंटीन किया गया है और सभी ज़रूरी चीजों का ख्याल रखा जा रहा है। 

सख़्त क़दम उठाए

बीते कुछ दिनों से राजस्थान में संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़े हैं और इसे देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ सख़्त क़दम भी उठाए हैं। इसके तहत नाइट कर्फ्यू लगाना, मल्टीप्लेक्स, जिम, कक्षा 1 से 9 तक के स्कूलों को 19 अप्रैल तक बंद करना आदि शामिल हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1,729 मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 2,829 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *