शिक्षा जगत की बड़ी खबर

हरियाणा में 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल


हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि छुट्टियां बढ़ानी है या नहीं इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा.


रणघोष अपडेट. हरियाणा से


हरियाणा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खट्टर सरकार ने स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। हरियाणा में 22 अप्रैल से 31 मई तक के लिए छुट्टियां घोषित की गई है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ऐलान करते हुए बताया कि हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां पहले ही कर दी गई थी लेकिन अध्यापक लगातार स्कूल आ रहे थे. जिसके बाद अध्यापकों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि छुट्टियां बढ़ानी है या नहीं इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा। कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि सर्दियों की छुट्टियों में भी आगे कमी की जा सकती है। हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हर रोज प्रदेश में सात हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिल रहे हैं। मंगलवार को हरियाणा से 7811 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद हरियाणा में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 371624 हो गई है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 49772 हो गई.

 सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम में

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को भी सबसे ज्यादा 2344 नए कोरोना मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा 1245 फरीदाबाद से, 607 सोनीपत से, 547 करनाल से और 479 नए कोरोना मरीज हिसार से सामने आए हैं. इसके अलावा मंगलवार को हरियाणा में कोरोना से 35 लोगों की जान भी गई है. हरियाणा में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को सबसे ज्यादा 842 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 478 मरीज फरीदाबाद और 228 मरीज सोनीपत से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *