कांग्रेस ने की डॉ हर्षवर्धन को बर्खास्त करने की मांग, चिदंबरम बोले- मूर्ख समझ रही सरकार, लोगों को कर देना चाहिए विद्रोह

कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी  चिदम्बरम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के एक बयान को लेकर बुधवार को निशाना साधा। पी चिदंबरम ने कहा कि भारत के सभी लोगों को ‘मूर्ख समझ रही’ सरकार के खिलाफ जनता को विद्रोह कर देना चाहिए। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हर्षवर्धन को बर्खास्त करने की मांग की है।

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के उस बयान से आक्रोशित हूं कि ऑक्सिजन, वैक्सीन और रेमडेसिविर की कोई कमी नहीं है। मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान से भी आक्रोशित हूं कि प्रदेश में टीके की कोई कमी नहीं है।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि क्या टीवी चैनलों पर चल रहे सारे विजुअल्स, अखबारों की खबरें झूठी हैं। क्या डॉक्टर झूठ बोल रहे हैं, क्या मरीजों के परिजन झूठ बोल रहे है? क्या सारे वीडियो और फोटो फर्जी हैं? चिदंबरम ने कहा, ‘जनता को उस सरकार के खिलाफ विद्रोह करना चाहिए जो यह मानकर चल रही है कि भारत के सभी लोग मूर्ख हैं।’

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी डॉक्टर हर्षवर्धन पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा, ‘अस्पतालों में उपचार नहीं मिल रहा है। ऑक्सिजन की कमी बरकरार है। लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। श्मशान और कब्रिस्तानों में जगह नहीं बची है। इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि इस साल स्थिति पिछले साल से बेहतर है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘ऐसा लगता है कि वो मानवता का मूलधर्म भूल चुके हैं। सत्ता के अहंकार में इतने चूर हैं कि वो लोगों की वेदना भूल गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हर्षवर्धन के अंदर नैतिकता नहीं है कि इस्तीफा देंगे। इनको तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।’

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मंगलवार को एक वेबिनार में कहा था कि 2021 में देश पिछले साल की तुलना में महामारी को हराने के लिए अधिक अनुभव के साथ मानसिक और भौतिक रूप से बेहतर तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *