कोरोना के खिलाफ अभी तक का सबसे बड़ा कदम..

 दैनिक रणघोष की पहल का सूत्रधार बनेगा कोसली..


विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अध्यक्षता में एसडीएम- डीएसपी करेंगे कमेटियों का गठन


हर दो- तीन गांवों को मिलाकर बनेगी कोरोना भगाओ कमेटी, होगी सभी की जवाबदेही तय


मंगलवार सुबह दैनिक रणघोष ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए पाठकों के सुझाव पर एक योजना का ड्राफ्ट जारी किया था। दोपहर बाद कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इसे स्वीकृति देते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। लक्ष्मण यादव ने कहा कि सोशल डिस्टेंस, मास्क और हाथ धोने की अनिवार्यता के साथ साथ .सामूहिक जिम्मेदारी- जवाबदेही का प्लेटफार्म ही इस वायरस का असली इलाज है। इसलिए समय आ गया है कि सभी मिलकर एक आवाज एक सोच के साथ आगे आए। सरकार- प्रशासन अपने स्तर पर काम कर रहा है। अब जरूरत आमजन के भागेदारी की है। इस बारे में हमने कोसली उपमंडल के अधिकारियों से बातचीत कर ली है। संभवयता 12 मई को मीटिंग कर दो-तीन गांवों पर कमेटी बनाने का खाका तैयार कर लिया जाएगा। कमेटी ही अपने अंतर्गत आने वाले गांवों में इस महामारी पर पूरी तरह से काबू पाने को लेकर सर्वसम्मति से कदम उठाएगी। जिन कमेटियों की शानदार भूमिका रहेगी उन्हें कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया जाएगा। यहां बता दे कि गांवों में बड़ी तेजी से कोरोना का फैलाव हो चुका है। इस खबर के साथ रणघोष के जारी ड्राफ्ट को जरूर पढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *