डीएसपी ने किरयाणा व्यापारी को मारा थप्पड़, समान बाहर फेंका

जनता मार्केट के दुकानदारों ने लगाया जामपुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन


शनिवार को जनता मार्किट के किराना व्यापारी को पुलिस के डीएसपी ने थप्पड़ मारा और उसका सामान बिखेर दिया। घटना शनिवार सुबह 11 बजे की है। इसके बाद व्यापारियों ने भगत सिंह चौंक पर जाम लगाया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जनता मार्केट व छोटी मंडी के व्यापारियों ने हिस्सा लिया। पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए व्यापारियों ने छोटी मंडी और जनता मार्केट तक प्रदर्शन भी किया। जनता मार्केट के किरयाणा व्यापारी भारत भूषण का कहना था कि जिला प्रशासन ने उन्हें 11 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दे रखी है। अभी 11 बजने में 10 मिनट बाकी थे और वह दुकान का सामान अंदर रख रहे थे। तभी डीएसपी दिलीप सिंह आए और दुकान बंद ना करने पर उनको थप्पड़ मारा। इतना ही नहीं उन्होंने लात मारकर दुकान के बाहर रखा सामान भी बिखेर दिया। आसपास के दूसरे व्यापारी उनके साथ हुई यह घटना देख रहे थे। सभी ने रोष प्रकट किया और भगत सिंह चौक पर धरना देने के लिए एकत्र हो गए।

15ktl08

भारत भूषण का कहना है कि उनकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी यह घटना कैद हो गई है। इसके बाद व्यापारियों में रोष फैल गया। व्यापारियों ने जनता मार्केट, पुरानी मंडी में प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। व्यापारियों ने बैठक कर कहा नहीं सहेंगे अत्याचार प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने गुगा माड़ी में बैठक की। जिसमें पुरानी मंडी, जनता मार्केट व नवानिया बिल्डिंग के व्यापारियों ने हिस्सा लिया। व्यापारी मनोज कुमार का कहना था कि अगर कोई दुकानदार दुकान बंद नहीं करता तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करे। उसका चालान करे। इस पर किसी को कोई एतराज नहीं होगा। व्यापारी समाज का इज्जतदार वर्ग है। उन्हें थप्पड़ मारने का क्या औचित्य है। पुलिस व्यापारियों के साथ जोर जबरदस्ती ना करें अन्यथा व्यापारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। व्यापारियों के बीच में पहुंचे हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने व्यापारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी को थप्पड़ मारना गलत बात है। वह इस बारे में उच्चाधिकारियों से भी बात करेंगे। जिस भी अधिकारी ने व्यापारी के साथ गलत किया है। वह इसके लिए क्षमा मांगेगा। डीएसपी वीरेंद्र सांगवान ने भी बैठक के दौरान व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी हमारे भाई हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय सिंह का कहना है कि पुलिस वाले भी इंसान हैं। गलती हो ही जाती है। आपस में मिल बैठकर मामला निपटा लेंगे। आज की घटना का हमें खेद हैं। कैलाश भगत व एसडीएम के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *