कनीना में कोरोना मरीजों को मिलेगा मुफ्त भोजन

विधायक सीताराम यादव ने शनिवार को किया सेवा रसोई का शुभारंभ


भाजपा राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि सामाजिक संगठन भी है। किसी भी आपदा एवं कोरोना जैसी महामारी में आमजन की सेवा के लिये हमेशा तत्पर है। ये विचार अटेली के हलका विधायक सीताराम यादव ने शनिवार को नपा कनीना के पुराने भवन में संचालित की गई नि:शुल्क सेवा रसोई का उद्घाटन करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस रसोई के माध्यम से कोविड 19 से ग्रस्त मरीजों व उनके अंटेडेंट को भोजन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ये व्यवस्था लागू की गई है। उनके द्वारा रसोई में भोजन ग्रहण करने के लिये हेल्पलाईन 7876664066 व 8059420780 नम्बर जारी किये गये। इन नम्बरों पर दोपहर के खाने के लिये सुबह 8 से 10 बजे तथा रात्री भोजन के लिये सांय 3 से 5 बजे तक कॉल की जा सकती है। उनके साथ सेवा रसोई के जिला संयोजक अजीत कलवाड़ी, कनीना के संयोजक योगेंद्र यादव, नपा चेयरमैन सतीश जेलदार, एडवोकेट वीरेंद्र दीक्षित, लख्मी चंद चौहान, सत्यवीर यादव, मंडल अध्यक्षस थानसिंह, अतर सिंह, विक्रम सिंह हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *