कोरोना महामारी को लेकर हुई पोेस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

कोरोना के विरूद्ध समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने की इसी श्रृंखला में आज इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के समाज कार्य विभाग की ओर से ‘ ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का थीम  ‘ कोरोना और कोरोना से सम्बन्धित मुद्दे और सभी प्रतिभागी 18 वर्ष से कम के बच्चे रहे। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. एस.के.गक्खड़ के नेतृत्व, कुलसचिव, डाॅ. ममता कामरा सहित विभागाध्यक्ष डाॅ. सोनू मदान के मार्गदर्शन पर चलाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विकट दौर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करना और बच्चों में सकरात्मक उर्जा का सृजन करना है। इस प्रतियोगिता का आयोजन समाज कार्य विभाग की सहायक प्रोफेसर डाॅ. गीतिका मलहोत्रा के अग्रणी नेतृत्व में किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ आनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विचार मंथन करना और कोरोना के पश्चात समाज में डर, निराशा, लाचारी और नकारात्मक को दूर करना है। इस प्रतियोगिता में डाॅ. स्वाति और डाॅ. अर्पण, सहायक प्रोफेसर, समाज कार्य विभाग ने भी सहयोग दिया। समाज कार्य विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र सीमा, नवीन, योगेश, पारूल, खुशबु, तेजेन्द्र, जय, प्रदीप और प्रथम वर्ष के छात्र दीपक, पल्लवी, अरूण, अनूप, सुदेश, प्रियंका, अजीत, नेहा, नरदेव, अंकित, सपना विद्यार्थियों ने बहुत ही बखूबी से भाग लिया और प्रतिभागी को प्रतियोगिता के लिए प्रेरित कर कोरोना के बारें में जागरूक भी किया।

WhatsApp Image 2021-05-15 at 12.39.45 PM WhatsApp Image 2021-05-15 at 12.39.46 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *