कोरोना वैक्सीन आने पर एक शख्स को लगेंगे कितने डोज? क्या होगी कीमत? यहां है आपके हर सवाल का जवाब

दुनिया में कोरोना महामारी का संक्रमण फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में फिर से इजाफे दर्ज किए गए हैं। राहत की खबर यह है कि कई वैक्सीन का परीक्षण अपने अंतिम चरण है। विशेषज्ञों और कंपनियों को उम्मीद है कि फरवरी तक वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी। भारत सरकार ने इसके भंडारण की तैयारी भी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में इसको लेकर चर्चा भी। हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया कि फिलहाल डोज और कीमत के बारे में कुछ पता नहीं है।

आपको बता दें कि कई कंपनियों ने अपनी-अपनी कोरोना वैक्सीन की संभावित कीमतों की जानकारी दी है। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ पूनावाला के साथ-साथ मॉडर्ना ने भी वैक्सीन की कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, भारत में वैक्सीन की कीमत 1800 से लेकर 2800 रुपए तक होगी। अमेरिकी फार्मा कंपनी ने बताया कि एक खुराक की कीमत के लिए आपको  25 से लेकर 37 डॉलर देने पड़ सकते हैं।

दुनिया की चार बड़ी फार्मा कंपनियों ने अपनी-अपनी वैक्सीन को लेकर अपडेट्स जारी किए हैं। कंपनियों ने संभावित कीमत के साथ-साथ इसके डोज भी बताए हैं। साथ ही साथ इसकी प्रभावकारिता से लेकर किन-किन देशों को टीके दिए जाएंगे उसका भी जिक्र किया है।

OXFORD-ASTRAZENECA

वैक्सीन का नाम- AZD1222
डोज- 2
लोगों पर ट्रायल- 20,260
प्रभावी- 90 प्रतिशत
कीमत- एक डोज के लिए 3 से 4 डॉलर
देश- अमेरिका, ब्रिटेन और भारत

Pfizer Biontech

वैक्सीन का नाम- mRNA-BNT162
डोज-2
लोगों पर ट्रायल- 44,000
प्रभावी- 95 प्रतिशत
कीमत- एक डोज के लिए 20 डॉलर
देश- अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, जापान

Moderna

वैक्सीन का नाम- mRNA-1273
लोगों पर ट्रायल- 30,000
डोज- 2
प्रभावी- 94.5 प्रतिशत
कीमत- एक डोज के लिए 25 से 37 डॉलर
देश- अमेरिकी, कनाडा, जापान, यूरोप

Gamaleya Institute

वैक्सीन का नाम- Spuntik-V
डोज-2
लोगों पर ट्रायल- 40,000
कीमत- एक डोज के लिए 10 डॉलर
प्रभावी- 95 प्रतिशत
देश- रूस, भारत, वियतनाम और ब्राजील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *