गोविंद सिंह दोतासरा माफी मांगे, नहीं तो देशभर में चलेगी मुहिम: अशोक बुवानीवाला

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह दोतासरा द्वारा वैश्य समाज की गई टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने गोविंद सिंह दोतासरा की टिप्पणी पर कड़ी निंदा करते हुए इसे वैश्य समाज के लिए अपमानजनक बताया है। ज्ञात रहें कि गोविंद सिंह दोतासरा ने अपने सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए एक ट्विट किया था जिसमें उन्होंने बनिया समाज का उल्लेख करते हुए समाज के प्रति कुछ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। जिसका वैश्य समाज ने काफी मुखर तरीके से विरोध किया है और उनके ट्विट का रिप्लाई करते हुए टिप्पणी वापस लेने की मांग की है। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वैश्य समाज की समृद्ध विरासत ने देश व प्रदेश को विकसित किया है। गोविंद सिंह दोतासरा द्वारा कहे गए शब्द बनिया समाज को नीचा दिखाने के लिए है। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति में वर्ग विशेष पर टिप्पणी नुकसान देय हो सकती है इसलिए दोतासरा अपने शब्द शीघ्र वापस ले अन्यथा समाज पत्रकार वार्ता कर उनके खिलाफ इस मुहिम को बढ़ाएगा। बुवानीवाला ने कहा कि वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन के दिए हजारों वर्ष समता समानता और समाजवाद के संदेश को आज भी प्रासंगिक कर रहा है। कोरोना काल में वैश्य समाज ने अपना सर्वसर समाजसेवा में लगाते हुए आमजन व देश सेवा में समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह दोतासरा की टिप्पणी बिल्कुल असहनीय है। जिसे किसी भी हालात में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। बुवानीवाला ने मांग की कि दोतासरा जल्द से जल्द अपने शब्दों को वापिस ले और वैश्य समाज से मॉफी मांगे नहीं तो देशभर में उनके खिलाफ मुहिम शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *