बांस रतनथल में सैनिक विनोद कुमार की सैनिक सम्मान के साथ अन्तयेष्टि

–तहसीलदार जितेंद्र कुमार,जेजे पी नेता रामफल कोसलिया  सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने दी विनोद  कुमार को श्रद्धांजलि


रणघोष अपडेट. कोसली

राजस्थान के जैसलमेर में डयूटी पर तैनात सैनिक विनोद कुमार का दो रोज पूर्व  दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शनिवार को उनके पैतृक गांव बांस रतन थल  सैनिक सम्मान के साथ अन्तयेष्टि कर दी गई।  प्रशासन की ओर से तहसीलदार जितेंद्र कुमार, एसएचओ शिवचरण,वरिष्ठ जेजेपी नेता रामफल कोसलिया सहित इलाके के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत विनोद कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढाकर नमन किया।  हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शस्त्र झुका कर उन्हें सलामी दी। दिवंगत सैनिक विनोद कुमार का पार्थिव शरीर लेकर  सेना का वाहन शनिवार को जैसे ही बांस गांव पहुंचा, तो हर कोई अपने जांबाज सपूत को देखने के लिए आतुर था। गांव बांस निवासी विनोद  कुमार सुपुत्र बलवीर सिंह जैसलमेर में  राज राइफल की 123 यूनिट मे  तैनात थे। 10 जून की सुबह ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया,जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।  ग्रामीणों ने बताया कि विनोद कुमार हंसमुख और मिलनसार प्रवृत्ति के इंसान थे और सेना के हर कार्य को करने के लिए हमेशा आतुर रहते थे।  सेना का वाहन विनोद कुमार के पैतृक गांव बांस पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो गई और जब तक सूरज चांद रहेगा विनोद तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय जैसे गगनभेदी नारों के बीच दिवंगत विनोद कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। विनोद की अंतिम संस्कार यात्रा में  तहसीलदार जितेंद्र कुमार, एसएचओ शिवचरण, गांव बांस के सरपंच रामपाल,रतन्थल के सरपंच जयभगवान, समाजसेवी जीवन हितेषी,ओमप्रकाश डाबला सहित कोसली क्षेत्र के अनेक संगठनों के पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *