कोरोना मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारा परम कर्तव्य : सीएमओ

नाहड़ सिथत सीएचसी मे सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने रिबन काटकर किया एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ


रणघोष अपडेट. कोसली


गांव नाहड़ सिथत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने विवेकानंद हेल्थ मिशन ट्रस्ट द्वारा जनसेवा के लिए सौंपी गई एम्बुलेंस सेवा का रिबन काटकर शुभारंभ किया। नाहड़ के एसएमओ डॉ सुरेंद्र यादव ने केंद्र की ओर से सीएमओ का स्वागत किया और संस्थान द्वारा आमजन को प्रदान की जा रही सेवाओं से अवगत कराया।  इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने वीएचएम टीम और समाजसेवी रामचंद्र यादव का एम्बुलेंस सेवा के लिए  धन्यवाद किया और भविष्य में भी मदद के आगे आने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस कोरोना मरीजों की सेवा के लिए और महामारी को हराने में काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि  आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना महामारी से दूरी बनाने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था के साथ ही सामाजिक संगठनों, आम नागरिकों, व्यापारिक संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है और एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी की पालना करने, मास्क का उपयोग करने, साबुन से हाथ धोने संबंधित आदेशों की अनुपालना प्रभावी तरीके से करने के लिए सभी सजगता बरत रहे हैं। दूसरी ओर वीएचएम के कोषाध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने सिविल सर्जन को ट्रस्ट की ओर से हर संभव मदद के लिए आश्वश्त किया। उन्होंने सीएमओ को बताया कि जब तक क्षेत्र कोरोना मुक्त नहीं होता, तब तक वीएचएम की ओर से एम्बुलेंस सेवा का सारा खर्च ट्रस्ट उठाएगा। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ अशोक कुमार,कोविड प्रभारी डॉ राजीव लखेरा,डॉ सचिन,एलएमओ डॉ मोनिका राव , समाजसेवी रामचंद्र यादव नेहरुगढ़, अजय यादव,द्रोण देव यादव,अलताफ,मनीष कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *