आमजन की सजगता से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी : एसडीएम होशियार सिंह

– अब तक कोसली उपमंडल मे 96.48 प्रतिशत मरीज हुए स्वस्थ


रणघोष अपडेट. कोसली 

एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि कोसली क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर समाप्ति की ओर है,आमजन की सजगता और सतर्कता के चलते कोरोना मामलों में कमी आई है, हमें आगे भी कोरोना के प्रति सावधानी बरतनी होगी,ताकि संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके। कोसली क्षेत्र में 96.48 प्रतिशत नागरिकों ने कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं।  उन्होंने दोहराया कि  जब तक कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म ना हो जाए तब तक घर से बाहर जाते समय 

मास्क का प्रयोग  करें 

 उन्होंने  कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों की पालना करें व अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करते रहें। उन्होंने कहा कि उपमंडल प्रशासन की सख्ती व लोगों की जागरूकता के कारण कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला किया, जिसके परिणामस्वरूप  कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन अब किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत सरकार द्वारा दुकानदारों और आमजन को काफी राहत प्रदान की गई हैं। मगर विशेषकर बाजारों में सोसल डिस्टनसिंग की पालना करनी होगी।  उन्होंंने लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि तब तक कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म ना हो जाए तब तक घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग व एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *