आज गंदगी फैलाना आसान है, किन्तु उसे साफ करना मुश्किल है

रणघोष अपडेट. नारनौल

मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट ने, विशिष्ट युवा सम्मान-समारोह आयोजित कर, सामाजिक सरोकारों से जुड़े युवाओं को सम्मानित करने की अपनी परंपरा में एक और अध्याय जोड़ दिया है। स्थानीय सेक्टर-1, पार्ट-2 स्थित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र ‘मनुमुक्त भवन’ में गत शाम आयोजित इस समारोह में स्वच्छता-अभियान से जुड़े प्लॉगर क्लब, हरियाणा के निष्कर्ष ‘मानव’ और अनिल कुमार  (अटेली मंडी), प्रशांत गोयल और रोहित राघव (ग्राम खोड़), अनुज यादव (ग्राम बिहाली), अमित जांगिड़ और अविनाश जांगिड़ (ग्राम तोबड़ा) तथा लोकांश भारद्वाज और संस्कार भारद्वाज (नारनौल) सहित नौ युवाओं को अंगवस्त्र और प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् और भारत विकास परिषद् के जिला अध्यक्ष डॉ जितेंद्र भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना-गीत के उपरांत चीफट्रस्टी डॉ रामनिवास ‘मानव’ के प्रेरक सान्निध्य और बाबा खेतानाथ महिला विद्यापीठ, भीटेड़ा (राजस्थान) के प्राचार्य डॉ सुमेरसिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस समारोह में जिला युवा समन्वयक महेंद्र नायक मुख्य अतिथि तथा जिला बाल-संरक्षण अधिकारी संदीप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मान के पश्चात् क्लब के संस्थापक संयोजक और आईटी प्रोफेशनल निष्कर्ष ‘मानव’ ने, अपनी संस्था के उद्देश्यों और कार्यों को स्पष्ट करते हुए, कहा कि सामाजिक कार्यों में रुचि के कारण वह वर्ष-2012 से ही ऐसे अभियानों से जुड़े हुए हैं। अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने, सामाजिक कार्यों हेतु उन्हें प्रेरित करने और उनमें सकारात्मक सोच पैदा करने तथा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही अब इस क्लब का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि गंदगी फैलाना आसान है, किन्तु उसे साफ करना मुश्किल है। अत: हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं, ताकि वे गंदगी फैलाने से परहेज करें और अपने आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा रखें। निष्कर्ष ने बताया कि क्लब के सदस्य अब तक ढोसी पहाड़ पर स्थित च्यवन ऋषि के आश्रम और नारनौल स्थित शोभा सागर की सफाई कर चुके हैं तथा भविष्य में नेताजी सुभाष पार्क, बालमुकुंद के छत्ते और बावड़ी में सफाई-अभियान चलाने की उनकी योजना है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के अतिरिक्त मनोनीत पार्षद और निगरानी समिति के अध्यक्ष महेंद्रसिंह गौड़, ट्रस्टी डॉ कांता भारती, पुष्पलता शर्मा और कृष्णकुमार शर्मा, एडवोकेट ने, सम्मानित युवाओं को बधाई देते हुए, उनसे अपनी ऊर्जा समाजोपयोगी और रचनात्मक कार्यों में खर्च करने का आह्वान किया। चीफट्रस्टी डॉ रामनिवास ‘मानव’ ने भी उन्हें ट्रस्ट की ओर से पूरा सहयोग और संरक्षण देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *