नशा मुक्ति के खिलाफ युवाओं ने बुलंद आवाज के साथ रखी अपनी बात

रणघोष अपडेट. नारनौल

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के रेड रिबन क्लब एवं धुम्रपान व नशा निषेध क्लब द्वारा एवं उच्चतर शिक्षा आयुक्त पंचकूला एवं हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी चंडीगढ़ के सौजन्य से प्राचार्य डॉ जगमेश जाखड़ की अध्यक्षता में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ  अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। रेड रिबन क्लब एवं धूम्रपान व नशा निषेध क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया की आज हमारी युवा पीढ़ी नशे में गर्शित है,हमें नशा और नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करनी चाहिए। परिवार और समाज, को इस प्रकार की बुराई  से सदा  लिए दूर रहने के लिए जन जागरण अभियान चलाते रहना चाहिए, जिससे हमारे देश के नागरिक स्वस्थ रहें एवं किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे, जिससे हमारा देश आगे बढ़ेगाऔर तरक्की  करेगा।  इस दिवस के उपलक्ष में नेशनल लेवल क्विज प्रतियोगिता  तथा राज्य स्तरीय  ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का  आयोजन  किया गया । जिसमें क्विज में करीब 200 विद्यार्थियों  एवं स्टाफ ने हिस्सा लिया जिन्होंने 50% अंक प्राप्त किए  उन सभी को ई सर्टिफिकेट से नवाजा गया ।  तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में करीब 80   विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिनमें प्रदीप कुमार, राजकीय महाविद्यालय नारनौल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व दीपा कुमारी , छोटू राम मेमोरियल जाट कॉलेज हिसार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि नंदिनी एवं कृष्ण कुमार राजकीय महाविद्यालय नारनौल ने तृतीय स्थान प्राप्त किए विजेता विद्यार्थियों को क्लब की तरफ से  ई- सर्टिफिकेट दिए जाएंगे , और वार्षिक पारितोषिक वितरण के समय इनको पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके अलावा सभी विद्यार्थीयों एवं स्टाफ के द्वारा धूम्रपान एवं नशा न करने की शपथ ली, जिसमें उन्होंने भगवान को हाजिर  नाजिर मानकर यह शपथ ली कि मैं अपने जीवन में कभी भी नशा या धूम्रपान नहीं करूंगा या करूंगी, और अपने महाविद्यालय, समाज, परिवार के सदस्यों को भी इसके प्रति जागरूक करूंगा या करूंगी। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ हमेशा आवाज बुलन्द करेंगे । अंत में  नोडल अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *