पेट्रोल-डीजल व सरसों तेल की बढती कीमतों के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

रामपुरा हाऊस के राव अर्जुन सिंह के नेतृत्व में कनीना में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


देश में लगातार बढती पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व सरसों तेल की कीमतों को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कनीना के एसडीएम दिनेश लोहचब को सौंपा। रामपुरा हाऊस के राव एवं एआईसीसी के सद्स्य राव अर्जुन सिंह, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मा. दलीप सिंह, कृष्ण राजपुरा, महिला जिला अध्यक्ष सुनिता मावता,संजीत कुमार, ईश्वर सिंह, मातुराम, रविंद्र, सुरेंद्र सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमौरियल क्लब में एकत्रित होकर नारेबाजी की ओर बाद में साईकिल यात्रा करते हुये एसडीएम कार्यालय आये जहां विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। अर्जुन राव ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर सरकार की ओर से 52 फीदी टैक्स वसूला जा रहा है। पिछले एक वर्ष की तुलना में तेल की कीमतें 30 रूपये प्रति लीटर बढी हैं जबकि पडोसी देशों नेपाल, भूटान, श्रीलंका में तेल की कीमतें बहुत कम हैं। यूपीए के शासनकाल में रसोई गैस सस्ती थी लेकिन एनडीए की सरकार ने उसे बढाकर दोगुना कर दिया है। घरेलु खाद्य पदार्थ के रूप में इस्तेमाल होने वाले सरसों के तेल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं जिससे रसोईघर का बजट बिगड़ गया है। ट्रांसपोर्ट चार्ज बढने से मंहगाई बढ रही है। कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से तेल की कीमतों को कम करने की मांग की है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *