टूमना के घरों में घुसा बारिश का पानी, एसडीएम ने मौके पर पहुंच की कार्रवाई

उपमंडल के गांव टूमना में बरसाती पानी की निकासी को लेकर एसडीएम होशियार सिंह ने सोमवार की शाम गांव का दौरा कर सिथति का जायजा लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।  गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बरसात के चलते गांव ग्राम टूमना में प्रशासन को घरों में पानी घुसने की सूचना मिली, जिसके चलते एसडीएम होशियार सिंह अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचे और जलभराव क्षेत्र का जायजा लिया। इतना ही नहीं जीसीबी की मदद से पानी को आबादी में घुसने से रोका गया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जलभराव ना होने पाए,इसके लिए पंचायत विभाग आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करें, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी ना होने पाए।  उन्होंने बताया कि बरसात के चलते जहां  कही भी जलभराव की समस्या आ रही हैं, तुरंत संबंधित विभाग द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव टूमना में जीसीबी की मदद से मिट्टी डलवाकर पानी निकासी की व्यवस्था की गई है, ताकि पानी भराव की समस्या दोबारा उत्पन्न ना हो पाए और घरों तक पानी ना पहुच पाए। एसडीएम होशियार सिंह ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि बरसाती पानी के एकत्रित होने की सूचना मिलते ही तुरंत  पानी निकासी का प्रबंध करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *