खतरे के साए में काम करने को मजबूर सेक्टर 3 चौकी के पुलिसकर्मी’

समाजसेवी एवं हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी सीएसआर सब कमेटी के सदस्य सुनील भार्गव एडवोकेट ने  हरियाणा डीजीपी  एवं एसपी रेवाड़ी को पत्र  भेजकर मांग की है कि सेक्टर 3 पुलिस चौकी के अंदर लगभग 25 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं। यह पुलिस चौकी कभी मॉडल टाउन थाना हुआ करती थी लेकिन अब इसमें  पुलिस चौकी बनी हुई है पुलिस चौकी के कर्मचारी खतरे के साए में काम करने को मजबूर हैं। अभी बरसात के अंदर चौकी में कर्मचारी अपना काम कर रहे थे और ऊपर से लेंटर में से सीमेंट  टूटकर गिरा बड़ी मुश्किल से बच कर अपनी जान बचाई। इस चौकी के अंदर  चार पांच कमरे बने हुए हैं उनकी भी हालत खस्ता है और जगह जगह छतों में से पानी टपकता रहता है और टपकते हुए पानी में काम करने को मजबूर है। जगहजगह दीवारों में दरारें पड़ गई लेकिन इस चौकी की कोई भी सुध लेने वाला नहीं है पुलिस कर्मचारी डर के कारण इसलिए अफसरों को नहीं बताते क्योंकि सभी पुलिस कर्मचारियों को अपने खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का अंदेशा रहता है। मजबूर होकर किसी भी स्थिति में कह नहीं पाते। सुनील भार्गव ने बताया कि अगर समय रहते इस पुलिस चौकी को दुरुस्त नहीं किया गया तो कभी भी किसी भी पुलिस कर्मचारी के ऊपर लेंटर में से सीमेंट गिरकर कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है इसीलिए  अधिकारियों को पत्र भेजकर ठीक करवाने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *