बिहार: लालू के बेटे तेज प्रताप से हुई ठगी, 71 हजार का लगा चूना

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के अगरबत्ती बनाने वाले व्यापार में ठगी का मामला सामने आया है। यह किसी और नहीं बल्कि उनके एक स्टाफ द्वारा किया गया है। आरोप है कि कर्मचारी ने धोखाधड़ी से 71 हजार रुपये अपने खाते में मंगवाएं हैं। तेज प्रताप यादव ने उस कर्मचारी के खिलाफ एसके पुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि तेज प्रताप यादव ने जुलाई में अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी शुरू की थी। जहां आशीष रंजन कंपनी में मार्केटिंग का काम देखता था। वह पटना का ही रहने वाला है। आरोप है कि रंजन ने अपने खाते में 71 हजार रुपये मंगवाए थे। जबकि यह रकम कंपनी के खाते में जानी थी, लेकिन रंजन ने धोखाधड़ी से रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। मामला सामने आने के बाद तेज प्रताप यादव ने आशीष रंजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। गौरतलब है कि जुलाई के महीने में तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी के नाम पर ‘एल एंड आर’ राधा कृष्णा अगरबत्ती  कंपनी की शुरुआत की थी। इस कंपनी का शोरूम भी है। यह अगरबत्ती मंदिर में चढ़ने वाले वेस्टेज फुल से बनाई जाती है, जो पूरी तरह केमिकल मुक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *