हजरस ने तबादला नीति को लेकर शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ, रेवाड़ी द्वारा जिला प्रधान रमेश अहरोदिया के नेतृत्व में अंतर जिला स्थानांतरण नीति के तहत स्थानांतरित जे बी टी अध्यापकों को दिए गए जिलों में स्टेशन देने स्थानांतरण नीति को पूरी तरह लागू करने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, रेवाड़ी को ज्ञापन सौंपा । सचिव दयाराम मोरवाल द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा 27 नवंबर  को 2544 जे बी टी अध्यापकों की अंतर जिला स्थानांतरण लिस्ट जारी की गई थी। उन्हें दिए गए जिलों में ज्वाइन करने को कहा गया था ! बाद में विभाग द्वारा लेटर जारी कर यह आदेश दिया गया कि ये स्थानांतरण के आदेश अप्रैल,2021 से प्रभावी होंगे! जो की विभाग का एक तुगलकी फरमान है! हजरस यह मांग करता है कि इस स्थानांतरण को तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाए! तथा स्थानांतरित अध्यापकों को स्टेशन दिए जाए! विभाग द्वारा जारी की गई वैकेंसी लिस्ट अनुसार दिखाए गए सभी स्टेशन खोले जाए! कोई भी पद केपट रखा जाए।  वरना अध्यापकों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा! ज्ञापन देते समय पूर्व प्रधान राजपाल दहिया, प्राचार्य दुर्गादास , कोषाध्यक्ष सिकंदर सिंह,राजकुमार गोलियाका,दयानंद प्रवक्ता,सुमेर सिंह प्रवक्ता,प्रीतम सिंह भतेडिया,महावीर सिंह,रणसिंह,नवल सिंह,गुलशन कुमार,रणवीर सिंह खडगवासिया आदि उपस्थित थे।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *