बचपन प्ले स्कूल में पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल, बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें गत 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के वाहनों पर पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के दौरान शहीद हुए 45 भारतीय जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी, मैनेजमेंट के सदस्यों व बच्चों द्वारा शहीदों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा बच्चों के द्वारा मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन धारण करने के बाद हाथों में तिरंगे लहराते हुए भारत माता के नारे लगाए गए । विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने इन शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए कहा कि आज के दिन 14 फरवरी को ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए आतंकवादी हमले के दौरान हमारे देश के 45 जवान शहीद हुए थे । देश के लिए कुर्बान होने वाले उन वीर शहीदों को हम शत्-शत् नमन करते हैं । इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेर सिंह सैनी, प्राचार्या चित्रा शर्मा, बचपन हैड रूपाली अरोड़ा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी, प्रवक्ता राजकुमार यादव, प्रार्थना सभा इंचार्ज अमरसिंह सोनी, कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *