रेल ट्रैक पर सेल्फी लेने के दौरान चार युवकों की मौत

यह दर्दनाक हादसा बसई धनकोट हाल्ट स्टेशन पर हुआ


एक मृतक की पहचान समीर निवासी देवीलाल कॉलोनी गुरुग्राम


रणघोष अपडेट. गुरुग्राम फतेह सिंह उजाला


मोबाइल का गेम, मोबाइल ईयर फोन या फिर मोबाइल से सेल्फी, अक्सर किसी न किसी हादसे का कारण बन ही जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर चार युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । बताया गया है चारों युवक रेलवे लाइन पर ट्रेन के आने के दौरान मोबाइल से सेल्फी लेने में इतने अधिक खो गए कि उनको इस बात का एहसास ही नहीं हो सका ट्रेन के रूप में मौत उनके सिर पर चली आ रही है । यह दर्दनाक हादसा गुरुग्राम-रेवाड़ी के बीच बसई धानकोट रेलवे हाल्ट पर मंगलवार शाम के समय हुआ। गुरुग्राम जीआरपी थाना के एसएचओ रामफल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि रेल ट्रैक पर चार युवकों की मौत ट्रेन की चपेट में आने की वजह से हुई है । जैसे ही इस हादसे के बारे में जानकारी मिली जीआरपी स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा और सबसे पहले मृतक युवकों की पहचान के लिए प्रयास करते हुए आसपास के लोगों से भी जानकारी ली। बताया गया है कि मंगलवार शाम के समय चार युवक बसई धनकोट रेलवे स्टेशन के नजदीक देखे गए । जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां से स्थानीय गांव बसई की दूरी और पास में ही बन रहे रेलवे ओवरब्रिज की दूरी भी लगभग एक बराबर ही बताई गई है। इस बात की संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज पर भी युवकों के द्वारा अपना सेल्फी का शौक पूरा करने के लिए मोबाइल से फोटो खींचे गए हो ?इस हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से अजमेर के लिए जाने वाली शताब्दी ट्रेन 12066 की चपेट में आने से बसई धनकोट रेलवे हाल्ट पर चार युवकों की मौत हो गई । यह भी बताया गया है कि जैसे ही ट्रेन के चालक को इस बात का अहसास हुआ कि कुछ युवक ट्रेन की चपेट में आ गए हैं , इसके बाद कथित रूप से करीब 30 मिनट तक ट्रेन को घटनास्थल पर ही रोक कर रखा गया । इसके साथ ही इस हादसे की जानकारी गुरुग्राम जीआरपी थाना और स्टेशन अधीक्षक को दी गई । इसके बाद में गुरुग्राम जीआरपी थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा मृतकों के शव अस्पताल में पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को भी बुला लिया गया । गुरुग्राम जीआरपी थाना प्रभारी रामफल ने जानकारी देते हुए बताया कि मरने वाले चारों युवकों की आयु 18 से 20-21 वर्ष के बीच ही आंकी गई है ।

15 gurgram 15

इनमें से मरने वाले एक युवक की पहचान हो चुकी है । मृतक युवक जिसका नाम समीर पुत्र विजय सिंह देवीलाल कॉलोनी गुरुग्राम का निवासी बताया गया है । सूत्रों के मुताबिक वसई रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन की चपेट में आने से 4 युवकों की मौत होने की सूचना आसपास फैली, तो ऐसे परिजनों में भी चिंता सताने लगी जिनके घर से बच्चे बाहर निकले हुए थे। माना जा रहा है कि इसी प्रकार से ही मृतक युवक समीर की पहचान उसके परिजनों के द्वारा कर ली गई। गुरुग्राम जीआरपी थाना प्रभारी रामफल के मुताबिक मृतक युवक के पिता विजय सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह यह जानने का प्रयास करेंगे कि उनके पुत्र के साथ में कौन-कौन युवक और कहां के रहने वाले थे, जो कि साथ में कैसे और किस प्रकार यहां बसई धनकोट रेलवे स्टेशन तक आ पहुंचे। बहरहाल ट्रेन की चपेट में आने से एक साथ चार युवकों की मौत की घटना को लेकर स्थानीय गांव बसई और निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज पर काम करने वाले लोगों के बीच भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल बना महसूस किया जा रहा है। फिलहाल जीआरपी पुलिस में मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं और मृतक युवकों के पहचान के लिए अपील भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *