8 को भारत बंद को लेकर संगठनों ने की मीटिंग, सौंपी एक दूसरे को जिम्मेदारी

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (सांझा मंच ) की विशेष बैठक रविवार को शहर की नई अनाज मंडी स्थित किसान भवन में हुईं। मीटिंग में विभिन्न गैर राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग का एजेंडा किसान विरोधी बिलों को लेकर 8 दिसंबर को भारत बंद को लेकर जिम्मेदारी सौंपने को लेकर था। इसमें भारतीय किसान यूनियन (चढ़ुनी) के जिला प्रधान समे सिंह, उपप्रधान कुलदीप सिंह बुढपुर, अशोक कुमार मुसेपुर, जय किसान आंदोलन से धर्मपाल नंबरदार, व्यापार मंडल रेवाड़ी के अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, आल इंडिया किसान- खेत मजदूर संगठन जिला सचिव रामकुंवार निमोठ, मंडल आर्मी सामाजिक न्याय मिशन के महाबीर गुर्जर, मूल निवासी संघ रेवाड़ी से सुबे सिंह, ग्रामीण चौकीदार संगठन से सूरज प्रधान एवं दयानंद उपस्थित रहे। मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा किसानेां के संघर्ष के समर्थन को 8 दिसंबर को घोषित भारत बंद को संपूर्ण सफल बनाया जाएगा। सभी संगठनों की तरफ से जिले के सभी नागरिकों से अपील है कि वे देश के अन्नदाता के सम्मान और स्वाभिमान के एकजुट हो जाए और साथ ही किसान विरोधी बिलों को रद्द कराने को लेकर चल रहे महायज्ञ में आपनी आहुति डाले। संगठनों का कहना है ये बिल पूरी तरह से पूंजीपतियों एवं कारपोरेट के हितों से जुड़ा हुआ है। देश में वहीं ईस्ट इंडिया कंपनी वाले हालात बनाने के प्रयास हैं जिसे पूरे नहीं होने दिया जाएंगे। मीटिंग में 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे रावतुलाराम पार्क में संगठन के लोग एकत्र होंगे जो संगठित होकर रेवाड़ी बंद में अपना भागेदारी सुनिश्चित करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *