पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई का रिमांड मांगा, वकील को एनकाउंटर का खतरा

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का रिमांड मांगा है। इस हत्याकांड में मिले अहम सुराग को लेकर पंजाब पुलिस भी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बिश्नोई से पूछताछ की थी। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने कहा था कि लॉरेंस ही इस हत्यकांड का मास्टरमाइंड है। समझा जाता है कि दिल्ली की अदालत उसे ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सौंपने का आदेश दे सकती है। इस बीच पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में हरियाणा के सिरसा से दो लोगों को पकड़ा है। हरियाणा से अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। लॉरेंस बिश्नोई को मंगलवार को जब पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया तो पंजाब पुलिस ने उसका ट्रांजिट रिमांड मांगा। इस पर बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने सुरक्षा कारण बताते हुए ट्रांजिड रिमांड देने का विरोध किया। बिश्नोई के वकील ने आशंका जताई कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। बिश्नोई के वकील ने सलाह दी कि पंजाब पुलिस वर्चुअल पूछताछ करे। उस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि वो इस पर बाद में अपना फैसला सुनाएगी। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को जिन दो लोगों को मोहाली से पकड़ा है, वो लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित गिरोह के सदस्य हैं और सिरसा (हरियाणा) के रहने वाले हैं। दोनों स्कॉर्पियो में कहीं जा रहे थे। लेकिन एक ऑपरेशन के दौरान पंजाब पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने इन्हें मोहाली में दबोच लिया। पंजाब पुलिस ने इनकी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और गगनदीप सिंह के रूप में हुई। दोनों हरियाणा के डबवाली (जिला सिरसा) के रहने वाले हैं। पंजाब पुलिस ने इनके पास से पिस्टल और 8 कारतूस बरामद करने का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *