आज रात 9:00 बजे से 10:30 तक प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में छाएगी महेंद्रगढ़ की बेटी

WhatsApp Image 2020-12-09 at 14.38.27महेंद्रगढ़ के गांव का जाट की छोरी ने सोनी टीवी द्वारा आयोजित कार्यक्रम केबीसी में 25 लाख रुपए जीते

महेंद्रगढ़ जिले के गांव जाट की छोरी एडवोकेट मिस अनु चौहान ने मुंबई में चल रहे कौन बनेगा करोड़पति केबीसी खेल के सीजन 12 में 25 लाख की इनाम राशि जीत कर अपने अभिभावकों के साथ-साथ अपने गांव क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है उक्त जानकारी देते हुए एडवोकेट अन्नू चौहान के पिता कंवर सिंह चौहान ने बताया कि बेटी अनु चौहान ने मुंबई में आयोजित केबीसी की हॉटसीट पर पहुंचकर मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब देकर 25 लाख रुपए की इनाम राशि जीत कर यह साबित कर दिया है कि महेंद्रगढ़ जिले की छोरियां आज देश में किसी भी अन्य जिले से पीछे नहीं है यहां के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अनु चौहान को सोनी टीवी चैनल पर आज गुरुवार की रात 9:00 बजे से 10:30 तक प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में केबीसी हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए देखा जा सकेगा।

बचपन से ही होनहार व प्रतिभावान है अनु चौहान

WhatsApp Image 2020-12-09 at 14.38.30

अनु चौहान बचपन से ही होनहार व प्रतिभाशाली है उन्होंने दसवीं कक्षा की विधि स्नातक तक की अपनी सभी परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। कालेज स्तर के खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करके अपने जिले का नाम रोशन किया है उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में सरकारी नौकरी प्राप्त कर ली थी परंतु जीवन का लक्ष्य वकालत सेवा करना था इसलिए उन्होंने 4 वर्ष पश्चात सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर वकालत की तैयारी शुरू की।

दादा ठाकुर ओमपाल सिंह चौहान व नाना रामस्वरूप को माना अपना आदर्श

अनु चौहान के पिता कंवर सिंह चौहान भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त होकर भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के निगम एनएचपीसी लिमिटेड मे अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं मां राजबाला ग्रहणी है बड़े भाई सुमित चौहान सिविल इंजीनियर मैं बीटेक एवं छोटा भाई मोनू चौहान नॉन मेडिकल से बीएससी उत्तीर्ण की है अनु चौहान ने अपनी इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता-पिता व अपने आदर्श दादा ठाकुर ओमपाल सिंह चौहान व स्वर्गीय नाना रामस्वरूप को दिया है।

गांव जाट में खुशी का माहौल

महेंद्रगढ़ जिले के गांव जाट की छोरी द्वारा केबीसी में 25 लाख रुपए की धनराशि जीतने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है गांव जाट के पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक ने बेटी अनू चौहान को बधाई देते हुए कहा कि हमारे जिले की बेटियां किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है बेटी अनु चौहान ने गांव का नाम पूरे देश में रोशन किया है

इस अवसर पर राजपूत सभा के पूर्व प्रधान सवाई सिंह राठौड़, राजकुमार शेखावत, मास्टर कैलाश कौशिक, नरेश शेखावत, निक्की खुडाना सहित गणमान्य लोगों ने बेटी अनु चौहान को बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *