पढ़िए रेवाड़ी जिला के वार्ड 8-14-15-16 में जिला पार्षद उम्मीदवारों की आर्थिक हैसियत

वार्ड 8 में प्रभुदयाल, 14 में सज्जन सिंह, 15 में मंजूबाला व 16 में मंजू सबसे अमीर


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

जिला पार्षद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपने शपथ पत्र में अपनी नगद एवं बैंक में जमा राशि का ब्यौरा दिया है। उससे उनकी आर्थिक पोजीशन स्पष्ट होती है। शपथ पत्र में कितनी ईमानदारी बरती गई है। यह अलग बात है।

                     वार्ड 08 में प्रभदुयाल सबसे अमीर  

वार्ड नंबर 08 में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अशोक के पास एक लाख एक हजार नगद व 15हजार बैंक में जमा है। गोपीराम के पास एक लाख 50 रुपए नगद, 150 रुपए बैंक में है। जय सिंह के पास 15 हजार नगद है बैंक में खाता नहीं है।  पवन कुमार के पास 50 हजार नगद एवं 35 हजार रुपए बैंक में जमा है। प्रभुदयाल के पास 6 लाख नगद एवं 16 लाख रुपए के आस पास बैंक में जमा है। प्रमोद कुमार के पास 5 हजार नगद व 50988 रुपए बैंक में जमा है। बुद्धिप्रकाश के पास 53 हजार नगद एवं 22 हजार बैंक में जमा है। मुकेश के पास 3 लाख नगद एवं एक लाख रुपए बैंक में जमा है। राजबीर के पास 20 हजार नगद व 2 हजार बैंक में जमा है। राजेश के पास 3 लाख नगद एवं 7 हजार बैंक में जमा है।

                 वार्ड नंबर 14 में सज्जन सिंह सबसे अमीर

वार्ड नंबर 14 में  अमन के पास 10 हजार नगद व 12320 रुपए बैंक में जमा है। आजाद सिंह के पास 50 हजार नगद व 2 लाख रुपए बैंक में जमा है।  कृष्ण कुमार के पास 40 हजार नगद व एक हजार बैंक में जमा है। कृष्ण मोहन के पास एक लाख 10 हजार नगद व 80 हजार बैंक में जमा है। दयानंद के पास 10 हजार नगद व 12574 रुपए बैंक  में जमा है। देवेंद्र सिंह के पास 80 हजार नगद एवं 8900 रुपए बैंक में जमा है। मनोज कुमार के पास 2 लाख रुपए नगद एवं 55 हजार बैंक में रखे हुए हैं। रतन सिंह के पास 40 हजार नगद एवं 20 हजार बैंक में जमा है। राजेंद्र प्रसाद के पास 10 हजार नगद एवं 1656 रुपए बैंक में जमा है। सजन्न सिंह के पास एक लाख 75 हजार नगद एवं एक लाख 50 हजार 552 रुपए बैंक में जमा है।

               वार्ड नंबर 15 में मंजूबाला सबसे धनी  

ऊषा देवी के पास 5 हजार नगद एवं 48 हजार बैंक में जमा है। ऊषा देवी पत्नी दिनेश कुमार के पास 10 हजार नगद एवं 3500 रुपए बैंक में जमा है। कोमल के पास 25 हजार नगद एवं 28774 रुपए बैंक में जमा है। मंजूबाला के पास एक लाख नगद एवं 92787 रुपए बैंक में जमा है। रेखा के पास 20 हजार नगद है। रेनू के पास एक लाख रुपए नगद एवं 159 रुपए बैंक में जमा है। सुनीता के पास 2 हजार नगद एवं 63884 रुपए बैंक में जमा है।  सुमन के पास 10 हजार नगद एवं 8854 रुपए बैंक में जमा है। सुमित्रा के पास एक लाख रुपए नगद एवं 42000 रुपए बैंक में जमा है।

                       वार्ड नंबर 16 में मंजू धनी

वार्ड नंबर 16 से मंजू के पास 50 हजार नगद एवं 60 हजार बैंक में जमा है।  मीना कुमारी  के पास 45 हजार नगद एवं 61257 रुपए बैंक में जमा है। सरिता के पास 50 हजार नगद एवं 10 हजार बैंक में जमा है। सोनिया के पास 50 हजार नगद एवं 19528 रुपए बैंक में जमा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *