विज्ञान प्रदर्शनी में के.एल.पी. कॉलेज के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

जिला मुख्यालय स्थित किशन लाल पब्लिक कॉलेज के विद्यार्थियों ने गत माह इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में विज्ञान दिवस पर आयोजित वैश्विक विज्ञान वैश्विक स्वास्थ्य के लिए विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रदर्शनी 2023 में अपनी प्रतिभा और विलक्षणता का परिचय दिया। प्राचार्य डॉ. अभय सिंह ने बताया कि बी.एस.सी. छटे सेमेस्टर के विद्यार्थी पार्थ राव और बी.एस.सी. द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी आर्यन नेग्रीन हाइड्रोजनभविष्य का ईंधनविषय पर रसायन शास्त्र का मॉडल प्रस्तुत किया।

समग्र प्रभारी डॉ. कविता गुप्ता और शिक्षक प्रभारी श्रीमती मीनू घई के नेतृत्व मार्गदर्शन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा और कुशाग्र बुद्धि का लोहा मनवाया।

उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. अभय सिंह यादव, कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल गोयल, कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने बधाई दी आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *