शहीदी दिवस व हिंदू नववर्ष पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम 23 को

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

शहीदी दिवस एवं हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् 2080 के उपलक्ष्य में 23 मार्च को विभिन्न संगठनों के सहयोग से देशभक्ति से ओतप्रोत सनातम तिरंगा यात्रा, रक्तदान शिविर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समारोह की विस्तृत तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए सभी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर यादव की अध्यक्षता में झज्जर रोड स्थित श्रीराम पैलेस में आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया एवं विभिन्न प्रभार भी सौंपे गए।

श्रीराम मानव विकास सेवा समिति, ह्यूमन हैल्प वैलफेयर ट्रस्ट, इंडियन मीडिया सेंटर, हिंदुस्तान फस्र्ट मीडिया ग्रुप, रेड लाइफ-रक्तदान सेवा, भारत विकास परिषद, समाधान-लीगल हेल्पलाइन तथा श्रीराम सत्संग भवन आदि संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस समारोह में विशाल सनातन तिरंगा यात्रा एवं विख्यात हरियाणी पॉप स्टॉर एमडी की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। समारोह की विशेषता यह है कि इस आयोजन में केवल शहीद परिवार के परिजन ही बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

श्रीराम मानव विकास शिक्षा समिति के अध्यक्ष मुकेश सैनी व रेड लाइफ संस्था के मनोज कुमार ने बताया कि रेवाड़ी उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की गरिमामयी उपस्थिति में होने वाले इस समारोह में प्रदेश के सामाजिक न्याय व पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, कुरुक्षेत्र से सांसद नायाब सैनी, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव,  नारनौल नप चेयरमैन कमलेश सैनी, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली आदि अतिथि शिरकत करेंगे।

आईएमसी के जिला प्रधान हर्ष कारोडिय़ा व ह्यूमन हैल्प वैलफेयर ट्रस्ट के पूर्व प्रधान बलजीत सैनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक क्रांति क्षेत्र पर सुबह सात बजे हवन-यज्ञ आयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत यहां से भव्य सनातन तिरंगा यात्रा प्रात: आठ बजे प्रारंभ होंगी। जिसमें तिरंगे झंडे व देशभक्ति गीतों पर झूमते देशभक्त मोटरसाइकिलों, ट्रैक्टरों व निजी वाहनों में सवार होकर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की आकर्षक झांकियों के साथ रवाना होंगे। यह सनातन तिरंगा यात्रा क्रांति क्षेत्र से प्रारंभ होकर राजेश पायलेट चौक, मॉडल टाउन, अग्रसेन चौक, भाड़ावास गेट, मोती चौक, झज्जर चौक से होते हुए आयोजन स्थल श्रीराम पैलेस पर संपन्न होगी।

भारत विकास परिषद के प्रधान रमेश सचदेवा, सचिव दिनेश तथा समाधान संस्था के विनय यादव ने बताया कि प्रात: 9 बजे श्रीराम पैलेस में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। हिंदुस्तान फर्स्ट के अजय यादव व चरण सिंह व श्रीराम सत्संग भवन के रघुनंदन शर्मा ने बताया कि प्रात: 11 बजे प्रारंभ होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन में हरियाणवी पॉप स्टार एमडी अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। युवा कवि आलोक भांडोरिया, दीपक सैनी, गौरी मिश्रा, हलचल हरियाणवी, विनय विनम्र, डा. कीर्ति काले, सतपाल सांगवान, सुष्मिता पांडे, पल्लवी तंवर, दीपिका शर्मा, मनोज कौशिक श्वेता सिंह अपनी प्रस्तुति से जहां लोगों लोगों का मनोरंजन करेंगे। बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया तथा संगठन पदाधिकारियों को विभिन्न प्रभार भी सौंपे गए। इस मौके पर पदम सैनी, हुकुमचंद, डा. अनिल, दीपक सैनी, संदीप कुमार, विकास गोरा, सोनू रोबोट, कालू सरदार, अनिल यादव एडवोकेट, नेकीराम, राजीव सैनी, छोटेलाल सैनी, आकाश अत्री, राजबीर बादली व जोगेंद्र सैनी समेत विभिन्न संगठनों के तमाम पदाधिकारीगण व सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *