महामंत्र के एक ही सांस में ज्यादा बार उच्चारण की प्रतियोगिता का आयोजन

जैन मुनि तपस्वी रत्न लौह पुरुष श्री शिवेंद्र मुनि जी . सा. श्री एस एस जैन सभा शुक्रपुरा रेवाड़ी में विराजमान हैं उनके पावन प्रवचन की अमृतवर्षा प्रातः 8:30 बजे से 9:30 तक होती है एस एस जैन सभा के प्रधान अरुण गुप्ता ने बताया कि जैन धर्म के अनुसार पानी गर्म करके पीना, मुख पट्टी (वस्त्रिका) लगाना सामाजिक दूरी बनाए रखना जैन समाज में शुरुआत से ही अनिवार्य रहा है और वही सब सावधानियां आज के इस कोरोना काल में भी जरूरी हैं प्रवचन उपरांतणमोकारमहामंत्र के एक ही सांस में ज्यादा बार उच्चारण की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके निर्णायक मंडल में सभा के महामंत्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, प्रधान अरुण गुप्ता कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार जैन रहे। प्रतियोगिता में 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें खुशी राम शर्मा ने एक ही सांस में णमोकार मंत्र का सात बार उच्चारण कर के प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हें चांदी का एक सिक्का उपहार मुनि श्री के आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया गया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *