गांव डहीना स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में मनाई 158 वीं जयंती

युवा उस वायु के समान है जो हर तूफान की गति को मोड़ सकता है


 रणघोष अपडेट. डहीना


WhatsApp Image 2021-01-12 at 2.38.55 PM

WhatsApp Image 2021-01-12 at 2.38.54 PM

स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल डहीना में स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयंती पर हवन यज्ञ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रामानंद ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके मार्ग पर चलने का संकल्प कराया।  समारोह की अध्यक्षता स्वामी शरणानंद महाराज ने की। मुख्य वक्ता के तौर पर अमनगनी हाउसिंग सोसायटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर त्रिलोकचंद शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन सभी भारतवासियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। देश के युवाओं को चाहिए कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र को पढ़े और अपने व्यवहार में लागू करें ।आज दुनिया में सबसे अधिक युवाओं का देश कोई है तो भारत है। युवा उस वायु के समान है जो हर तूफान की गति को मोड़ सकता है। यदि युवा सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़े तो वह समाज की उन्नति के लिए सार्थक साबित हो सकता है। देश के युवकों को स्वामी विवेकानंद जी का चरित्र पढ़ना चाहिए। ऐसे महापुरुषों से ही हम संस्कारी समाज ,शांति सद्भावना से ओतप्रोत समाज के का निर्माण कर सकते हैं। सिंघानिया यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. उमाशंकर एवं प्रसिद्ध हास्य कवि हलचल हरियाणवी ने अपने अंदाज में स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर नरेश यादव एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा यादव ने बताया कि समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पार्षद अनिल यादव, दादा जयपाल डहीना, दशरथ चौहान, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान अनिल यादव, अनिल कुमार, विकलांग गौशाला कमेटी के प्रधान राज सिंह, सुधीर यादव एडवोकेट, सुनीता यादव, सुषमा यादव, पवन कुमार, हेमलता, जय सिंह, दलीप सिंह, यशपाल शास्त्री समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *