बालकृति ‘दिवस खास त्योहार’ का लोकार्पण किया डॉ. मृदुला सूद ने

जिले के गांव नाहड़ में जन्मे तथा रेवाड़ी के सेक्टर एक में रह रहे साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया की हाल ही में प्रकाशित नई बालकृतिदिवस खास त्योहारका लोकार्पण खोरी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी डॉ. मृदुला सूद ने किया। जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता तथा खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रद्र सिंह खनगवाल ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। इस अवसर पर जहां समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए डॉ सूद ने इस रचनाधर्मिता को शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरक रचनात्मक प्रयास बताया, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने इस पुस्तक को दैनिक इतिहास करार दिया। समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने संस्कार निर्माण में पुस्तकों के महत्व को रेखांकित करते हुए पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान किया। रचनाकार सत्यवीर नाहड़िया बताया कि इस पुस्तक में वर्ष भर आने वाले तीजत्योहारों के अलावा विभिन्न दिवस विशेष की बाल कविताएं शामिल की गई हैं,जिनके संदर्भ में पुस्तक की भूमिका में देश के जानेमाने बाल साहित्यकार डॉ घमंडीलाल अग्रवाल तथा डॉ.कृष्णलता यादव ने इसे बाल मनोविज्ञान पर आधारित अनूठा बाल कविता संग्रह करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *