उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नए मतदाताओं को वितरित किए ईपिक कार्ड

–राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बेस्ट बीएलओ को भी किया सम्मानित


उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तर का राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आज हम ग्यारहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं। जिसका थीम ‘‘मतदाता बने: सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरुक‘‘ हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज ई-ईपिक कार्ड लांच किया गया हैं। मास जनवरी में यह सुविधा केवल रिवीजन-2021 के दौरान बने मतदाताओं के लिए ही होगी। फरवरी माह से यह सुविधा सभी मतदाताओं के लिए उपलब्ध होगी। इसके लिये सभी मतदाताओं को अपना ई-केवाईसी अपडेट करवाना होगा। ई-ईपिक कार्ड पीडीएफ. फाईल में डाऊनलोड होगा। जिसमें दो क्यू-आर कोड होगें। पहले क्यू-आर कोड में मतदाता (ईपिक) से सम्बन्धित जानकारी होगी। जबकि दूसरे क्यू-आर कोड में मतदाता पहचान पत्र संख्या, मतदान केन्द्र का नंबर व नाम, मतदाता सूची में दर्ज क्रम संख्या, मतदान की तिथि उपलब्ध होगी। ई-ईपिक भारत निर्वाचन आयोग की वैबसाईट www.nvsp.inww.voterportal.eci.gov.in    से डाऊनलोड कर सकते हैं। मतदाता अपना ई-केवाईसी  www.kyc.eci.gov.in  पर जाकर अपडेट कर सकते हैं।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज बूध नंबर 178 सैक्टर-3 रेवाड़ी के नए मतदाताओं प्राची अग्रवाल, अन्नी सैनी, निशा गुप्ता, रुशाली, कनिष्का व अंजली चौधरी को मतदाता पहचान पत्र वितरित किये व बैज लगाकर गौरान्वित किया। मतदाता जागरुकता हेतू माह जनवरी, 2021 में करवाई गई निबन्ध लेखन प्रतियोगिता जिसका विषय ‘‘प्रजातन्त्र की पहचान-मत, मतदाता और मतदान‘‘ था में कालेज श्रेणी के प्रथम विजेता महिमा ब्रजवाल कक्षा बीएससी प्रथम वर्ष राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी, द्वितीय विजेता अंजली कक्षा बीएससी तृतीय वर्ष राजकीय महिला महाविद्यालय पाली तथा तृतीय विजेता सोनल कक्षा बीएससी प्रथम वर्ष राजकीय महाविद्यालय कोसली तथा विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता के प्रथम विजेता छत्रपाल कक्षा 1$2वीं रावमावि कापडीवास, द्वितीय विजेता निशा कक्षा 11वीं रावमावि भाकली तथा तृतीय विजेता अनुज कुमारी कक्षा 9, रावमावि भाकली को सर्टिफिकेट तथा नगद राशि क्रमश: 1000, 700 व 500 रूपए देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 72-बावल (अजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से सर्वश्रेष्ठ बीएलओ अशोक यादव जेबीटी, राप्रापा पाली व सुषमा देवी आशा वर्कर शेखपुर को 73-कोसली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से सतबीर सामाजिक अध्यापक राउवि सुधराना व अमलकौर, आंगनवाडी वर्कर मोहिद्दीनपुर को तथा 74-रेवाड़ी से नरेश कुमार एलए राकवमावि रेवाड़ी व सतेन्द्र जीएसओ दहबिविनि रेवाड़ी को प्रशस्ति पत्र व राशि एक हजार रूपए नगद देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में उन्होनें 72-बावल (अजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से सर्वश्रेष्ठ सुपरवाईजर राकेश कुमार प्रधानाचार्य रावमावि पीथडावास, 73-कोसली से कृष्ण कुमार प्रधानाचार्य रावमावि झाल तथा 74-रेवाड़ी से शमशेर सिंह मुख्याध्यपक, राउवि टींट को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी स्वीप एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश रोहित कुमार, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र कुमार, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया सहित जिला निर्वाचन कार्यालय का पूरा स्टाफ  उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *