निकिता हत्याकांड’ के विरोध में निकाला ‘साइलेंट कैंडल मार्च’

बल्लभगढ़फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड के अपराधियों को जल्द कठोर दंड दिए जाने को लेकर राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की स्थानीय इकाई ने शहर में  ‘साइलेंट कैंडल मार्चनिकाला  शहर के मॉडल टाउन स्थित शिव चौक से ऐतिहासिक महाराणा प्रताप चौक तक निकाले गए उक्त कैंडल मार्च में महिलाओं , पुरुषों तथा युवाओं ने भाग लिया   लोगों के चेहरों से निकिता हत्याकांड सहित महिलाओं पर अत्याचारों के खिलाफ रोषपूर्ण जोरदार गुस्सा साफ झलक रहा था सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि सभ्य समाज में महिलाओं पर अत्याचार के लिए कोई स्थान नहीं है

संगठन सचिव एवं महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी योगिता एडवोकेट ने कहा कि समाज में बढ़ती घटनाओं से महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा का खतरा गंभीर होता जा रहा है उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी मेहनत के बलबूते जहां अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं । निकाले गए कैंडल मार्च में भीमसेन मखीजा , पतराम तंवर , अमीर सिंह यादव , राजरूप बेनिवाल ,अवतार सिंह यादव , हर्ष कुमार , रतन कुमार मेहता , ज्योत्सना देवी , रवीना देवी , सुनीता शर्मा , सुवर्णा राय , ज्योति कुमारी , राजबाला, स्वाति कुमारी , रविंद्र कुमार , बलराज सिंह , मुकेश जांगड़ा , दयाराम आर्य , रामनिवास बेनीवाल , ओपी यादव, नरेंद्र जोशी ,लक्ष्मण सिंह , देवेश कुमार , भागीरथ सिंह, संजय कुमार , राजकुमार , होशियार सिंह , मनोज कौशिक, कौशल यादव आदि ने भाग लिया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *