शर्त जीतने के लिए जलते पटाखों पर बैठा शख्स, एक धमाका और मौत; डरा देगा ये वीडियो


दिवाली पर पटाखों के मामले में लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसका सबूत बेंगलुरु की एक घटना से मिल सकता है। खबर है कि पटाखे जलाकर डिब्बे पर बैठे शख्स की धमाके के दौरान मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और 6 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 32 साल के शबारिश को 6 दोस्तों ने पटाखे के डिब्बे पर बैठने का चैलेंज दिया था। अब कथित तौर पर शराब के नशे में युवक ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। शर्त थी कि डिब्बे के नीचे पटाखे जलाए जाएंगे और वह उस डिब्बे के ऊपर बैठेगा। कहा जा रहा है कि शर्त पूरी करने पर उसे एक ऑटो दिलाने की बात कही गई थी।

इस चैलेंज में शामिल सभी लोगों ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी। सीसीटीवी वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक डिब्बे पर बैठा और आसपास कई युवक खड़े हुए हैं। वे अचानक डिब्बे में आग लगाते हैं और बचाव के लिए भाग जाते हैं, लेकिन चैलेंज स्वीकार करने वाला युवक बैठा रहता है। कुछ पलों में ही बारूद आग पकड़ती है और तेज धमाका होता है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि धमाके के तुरंत बाद डिब्बे पर बैठा शख्स जमीन पर गिर पड़ता है। धुएं के गुबार के बीच जब वहां मौजूद उसे देखने पहुंचते हैं, तब तक वह जमीन पर पड़ा होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस का कहना है कि युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।