जरा सी गलती से हो सकता है धमाका, 4 तरीकों से रहें सुरक्षित
उत्तर भारत में गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही लोगों ने एसी, कूलर को तैयार करना शुरू कर दिया है. अभी गर्मी कम इसलिए लोग पंखे से काम चला रहे हैं, लेकिन जब गर्मी बढ़ेगी, तो लोग एसी की इस्तेमाल करने लगेंगे. क्योंकि ज्यादा गर्मी होने पर एयर कंडीशनर (AC) की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. लोग खुद को ठंडा रखने के लिए एसी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एसी का सही तरीके से इस्तेमाल न करने पर दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. अगर आप एसी का सही इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके साथ बड़ा हादसा हो सकता है.
हालांकि, थोड़ी से सावधानी बरत कर आप किसी भी दुर्घटनाएं से खुद को दूर रख सकते हैं. एसी में विस्फोट होना आम बात नहीं है. इसके कई कारण है, जिसमें बिजली सप्लाई, एसी का ज्यादा इस्तेमाल करना शामिल हैं. अगर आप भी एसी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप खुद महफूज रख सकते हैं.
दरअसल, कई बार एसी में बिजली की सप्लाई ठीक से होने पर उसमें विस्फोट हो सकता है. बिजली सप्लाई बहाल होने के बाद लोड शेडिंग के कारण इस तरह के हादसे हो सकते हैं. इसके अलावा अत्यधिक गर्मी के कारण एसी बहुत ज़्यादा गर्म हो जाता है और उसमें आग लगने की संभावना बन जाती है और उसमें मौजूद गैस में प्रेशर बनने से विस्फोट हो सकता है.
शॉर्ट सर्किट से लग सकती है आग
इसके अलावा खराब क्वॉलिटी के केबल और प्लग का इस्तेमाल करने से उसके शॉर्ट सर्किट में आग लग सकती है. ऐसे में जरूरी है कि आप लगातार वायर को चेक करते रहे हैं. इस अलावा शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए हमेशा ब्रांडेड केबल खरीदें.
कैसे रहें सुरक्षित?
1. अगर आप खुद को इस तरह के हादसों से बचाना चाहते हैं, तो सबसे पहले एयर फिल्टर को साफ रखें और उसकी नियमित सफाई सफाई करते रहें.
2. सुनिश्चित करें कि एसी यूनिट का कोई हिस्सा बाहर की ओर प्रोजेक्टेड रहे.
3. आंधी-तूफान आए तो AC को अनप्लग कर दें और उसका इस्तेमाल करने से बचें.
4. शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए लगातार वायरस चेक करते रहें.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!