Atique Ahmed Shifting News Live Update: उमेश पाल अपहरण केस में मुख्य आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल से लेकर चली पुलिस टीम कुछ ही घंटों में प्रयागराज पहुंचने वाली है. इस कुख्यात अपराधी के पहुंचने से पहले नैनी जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट हो गई है और इस माफिया को कोर्ट में पेश करने से पहले कचहरी की सुरक्षा का खाका भी तैयार करने में पुलिस अधिकारी जुट गए हैं.
माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल से लेकर चली यूपी पुलिस की टीम आज शाम तक प्रयागराज पहुंच जाएगी. वहीं इस केस के एक अन्य आरोपी व अतीक के भाई अशरफ को भी पुलिस एक टीम बरेली जेल से निकालकर प्रयागराज ला रही है. इन दोनों कुख्यात अपराधियों के प्रयागराज पहुंचने से पहले ही नैनी जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
ऑपेरशन अतीक को लेकर खुफिया एजेंसी भी अलर्ट, नैनी जेल में बढ़ाई गई सतर्कता
माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाए जाने को लेकर पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसी भी अलर्ट हो गई है. एजेंसी से जुड़े अधिकारी अपने-अपने स्तर पर इनपुट जुटा रहे हैं. इसके साथ ही अतीक के करीबियों और सहयोगियों की गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है. माफिया को कोर्ट में पेश करने से पहले कचहरी की सुरक्षा का खाका भी तैयार करने में पुलिस अधिकारी जुट गए हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आईबी, SIO, LIU सहित दूसरी खुफिया एजेंसी के अधिकारी सतर्क हो गए. पुलिस के साथ समन्वय बनाकर वह इनपुट जुटाने और अधिकारियों के साथ साझा करने में लगे है. कहा जा रहा है कि प्रयागराज जिले में अतीक के प्रिजन वैन के प्रवेश करने पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी. इस दौरान अतीक के सहयोगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.com/fr/register?ref=DB40ITMB
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.