Bihar Board 10th Result 2023: बिहार मैट्रिक रिजल्ट में औरंगाबाद, नालंदा-लखीसराय का जलवा, देखें टॉपर्स लिस्ट

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट बोर्ड के कार्यालय पर जारी किया गया. अब स्टूडेंट्स रिजल्ट को ऑनलाइन biharboardonline.bihar.gov.in और hindi.news18.com पर भी चेक कर सकते हैं. इस साल कुल पास प्रतिशत 81.04 फीसदी रहा.
प्रथम स्थान- मोहम्मद रुमान अशरफ ने शेखपुरा से पाया है.
दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी,भोजपुर. ज्ञानी अनुपमा,औरंगाबाद.
तीसरे स्थान पर- संजू कुमारी,नालंदा. भावना कुमारी,पश्चिम चंपारण. लखीसराय का एक छात्र.
टॉप 10 में कितनी लड़कियां- 10 में से 8 टॉपर हैं लड़कियां.
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर बिहार मैट्रिक के परिणाम की घोषणा के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. टॉप 10 में इस बार भी जमुई के सिमुलतला के स्टूडेंट ने जगह बनाई है. टॉप टेन में नालंदा,औरंगाबाद ,सुपौल,पटना और पूर्णिया के स्टूडेंट भी शामिल हैं. 12वीं की तरह 10वीं में भी छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा.
रिजल्ट से पहले सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के 30 स्टूडेंट्स का हुआ है फिजिकली वेरिफिकेशन किया गया था. बिहार बोर्ड 10वीं के एग्जाम में 16 लाख के करीब स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. बोर्ड की ओर से 10वीं की 96,63,774 आंसर शीट चेक करने की सूचना है.10वीं के एग्जाम 10 से 22 फरवरी तक आयोजित किए गए थे.
यहां चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
results.biharboardonline.com
hindi.news18.com
biharboardonline.bihar.gov.in
अब मैट्रिक परिणाम घोषित करने के बाद, बीएसईबी एक विंडो ओपन करेगा जिसमें उम्मीदवार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए अनुरोध दर्ज कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें फीस देनी होगी. मुख्य परीक्षा में फेल होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए 10वीं पास करने का एक और मौका दिया जाएगा. इन इवेंट्स का शेड्यूल अब मैट्रिक रिजल्ट के बाद घोषित किया जाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *