Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली में फूटा प्रदूषण ‘बम’! जहरीली हुई हवा, लोगों को मास्क पहनने की सलाह

दिल्ली-NCR (Delhi-NCR Pollution) में प्रदूषण का हाल काफी बुरा है, स्थिति लागातार चिंताजनक बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास की वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन ‘बहुत खराब’ रही. SAFAR एजेंसी के अनुसार सुबह 6 बजे शहर के कुछ हिस्सों में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए एक्सपर्ट ने मास्क पहनने की सलाह दी है. सफर-इंडिया के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार सुबह 6 बजे 327 दर्ज किया गया. दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र वर्तमान में वायु गुणवत्ता की विभिन्न स्थितियों से जूझ रहे हैं. पूसा और लोधी रोड में AQI स्तर क्रमशः 300 और 306 दर्ज किया गया, दोनों को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है.

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय ने 388 का AQI दर्ज किया, जो ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता की ओर इशारा करता है. जबकि हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर AQI 329 दर्ज किया गया, जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. नोएडा और मथुरा रोड पर एक्यूआई स्तर क्रमश: 375 और 330 दर्ज किया गया है. आयानगर और IIT दिल्ली में AQI 307 और 320 है. इसकी तुलना में गुरूग्राम में स्थिति थोड़ी ठीक रही, यहां AQI 249 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ वायु गुणवत्ता का संकेत देता है. हालांकि, धीरपुर में AQI 404 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ स्तर पर है.

वहीं सोमवार को सत्यवती कॉलेज में 999 AQI दर्ज किया गया था. जहांगीरपुरी में AQI 530, आनंद विहार में 500, वजीरपुर में 429, मुंडका में 426, रोहिणी 425 और नॉर्थ कैंपस में 401 दर्ज किया गया है.

मुंबई में प्रदूषण
SAFAR के सुबह 6:00 बजे आंकड़ों के अनुसार मुंबई में वायु गुणवत्ता 120 AQI के साथ ‘मध्यम’ बनी हुई है. मालूम हो कि मंगलवार को मुंबई के विभिन्न हिस्सों में हवा की गुणवत्ता अलग-अलग रही. बोरीवली में, AQI अपेक्षाकृत मध्यम स्तर 121 पर है. हालांकि, मलाड में, AQI 160 पर दर्ज किया गया है. इसके विपरीत, भांडुप और नवी मुंबई में AQI स्तर क्रमशः 107 और 118 है. दूसरी ओर, कोलाबा और मझगांव में AQI स्तर 184 और 155 दर्ज किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *