मैंने कई बम लगाए हैं; दिल्ली में स्कूलों को धमकी देने वाले की क्या डिमांड

दिल्ली में एक बार फिर 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्कूलों को ईमेल भेजकर कहा गया है कि इमारत में कई बम लगाए गए हैं और यदि पैसों की डिमांड पूरी नहीं की जाती है तो इनमें विस्फोट कर दिया जाएगा। ईमेल भेजने वाले ने 30 हजार डॉलर की मांग की है। एहतियातन स्कूलों को खाली करा दिया गया। खबर लिखे जाने तक किसी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध सामान या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था। हाल के कुछ महीनों में कई बार स्कूलों को इस तरह की धमकी मिल चुकी है, जो बाद में फर्जी साबित हुए।

दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ईमेल में कहा गया है कि छोटे-छोटे बमों को बहुत छिपाकर लगाया गया है। इनसे इमारत तो नहीं उड़ेगी लेकिन लोग जख्मी होंगे। ईमेल में लिखा है, ‘मैंने इमारत (स्कूल) में कई बम लगाए हैं। बम बहुत छोड़े हैं और बहुत अच्छे से छिपाए गए हैं। इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन डिटोनेट (विस्फोट) किए जाने पर लोग घायल होंगे। यदि मुझे 30 हजार डॉलर नहीं मिले तो मैं बमों में विस्फोट कर दूंगा।’

फायर डिपार्टमेंट को सुबह 7 बजकर छह मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), आरके पुरम और सुबह छह बजकर 15 मिनट पर जीडी गोयनका, पश्चिम विहार में बम की धमकी वाला फोन आया। डॉग स्क्वॉयड, बम डिस्पोजल टीम और स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी स्कूलों में पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद अन्य स्कूलों से भी ऐसी ही सूचना मिली। 40 से अधिक स्कूलों को धमकी दी गई है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने स्कूलों को मिली धमकी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली में रोजमर्रा होने वाली फिरौती, हत्याओं, गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही। भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षा देने के अपने इकलौते काम में फेल हो चुकी है।’

वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों की धमकी वाली एक खबर को साझा करते हुए लिखा, ‘दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी। अमित शाह जी को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए।’