PM Modi in Australia Live: पीएम मोदी ने कहा- आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है

PM Modi in Sydney Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण के तहत 22 मई को सिडनी पहुंचे. इस दौरान वह अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अतिथि के रूप में यह दौरा कर रहे हैं.

सिडनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिडनी में प्रवासी भारतीयों से कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया संबंध आपसी विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित है. वे अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ देश में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों से जुड़ने पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने यहां के एक उपनगर ‘लिटिल इंडिया’ के शिलान्यास में सहयोग के लिए अल्बनीज को धन्यवाद कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *