इस पवित्र सहयोग को सलाम करिए..

जिसके परिवेश में बेटियां मुस्कराती है उसका नाम श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट है..


रणघोष खास. एक बेटी की कलम से

बेटिया बोझ नही होती, परिस्थितिया बदलती रहती है। समाज में कोई छोटा बड़ा, अमीर- गरीब नही होता। इंसानियत, मानवता ही मनुष्य होने का गर्व से परिपूर्ण खूबसूरत चेहरा है। इसी सोच ओर संस्कृति का नाम है श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट। यह हरियाणा के रेवाड़ी शहर की ऐसी संस्था है जिनके प्रयासों से जरूरतमंद परिवारों में जनमी बेटियां खुद को अभागा या दीन हीन नही समझती। यह संस्था एक तरह से इन बेटियों की सामाजिक अभिभावक के स्वरूप में हमेशा उनके साथ नजर आती है।

इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर संस्था ने 24 बेटियों की शादी कराकर समाज की एक बार फिर सबसे सुंदर तस्वीर पेश की। संस्था पिछले 22 सालों से इस तरह का आयोजन करती आ रही है। वह अभी तक 500 बेटियों की धूमधाम से शादी कराकर समाज के संपूर्ण सहयोग से उन्हें अपना शुभ आशीष प्रदान कर चुकी है। हमें यह लेख इसलिए दुबारा लिखना पड़ रहा है की संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य विशेष परिस्थितयों में भी बिना शोर मचाए उन परिवारों के लिए भी खड़े नजर आते हैं जिन्हें यह दूर तक विश्वास नही था की समाज इन्ही पवित्र सोच की वजह से मुस्कराता है। शहर के हेमचंद्र विक्रमादित्य नगर जिन्हें पूर्व में कुतुबपुर कहा जाता रहा है। वहा की वाल्मिकी बस्ती निवासी संजय कुमार व कमलेश कुमारी के पांच बेटियां है। 5 फरवरी को दो बेटियों की शादी है। संजय पेशे से ड्राइवर है और उसकी पत्नी कई माह से बीमार चल रही है। पिछले चार महीनों से संजय की नौकरी भी घर की जिम्मेदारियों की वजह से हट गई थी। परिस्थितियां किसी भी सूरत में अनुकुल नही चल रही थी। दैनिक रणघोष को भी स्थिति से अवगत कराया गया तो उन्होंने समाजसेवा के प्रमुख हस्ताक्षरों से संपर्क किया। समिति को भी अवगत कराया तो पदाधिकारी व सदस्यों ने बिना सोचे समझे शादी आयोजन में विशेष भूमिका में आगे आ गया। इतना सहयोग मिलते ही इस परिवार की चिंताए शादी के खुशी में बदल गईं। दैनिक रणघोष के अनुरोध का सम्मान करने पर यह परिवार दिल ओर आत्मा से  समिति के इस ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन गंडाला वाले की अगुवाई में प्रधान प्रवीण अग्रवाल सातों वाले, दीपक अग्रवाल पाल्हावासिया, सचिव शरद गोयल अजमेर वाले,  उप प्रधान मनोज गोयल,  प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रवीण डाटा, सतीश अग्रवाल फर्नीचर वाले, ट्रस्टी राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंघल चूरू वाले,  मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा रंगकर्मी, सरपरस्त महेश चंद्र पतसरिया वृंदावन वाले का आभार व्यक्त करता है।