दिल्ली के पालम इलाके में हुई हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने तांत्रिक क्रिया के चलते 55 वर्षीय अधेड़ की बलि देने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश के एटा से 27 वर्षीय कार्तिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले पालम में देवदास को शराब पिलाई थी। इसके बाद उसी के घर पर तांत्रिक क्रिया के लिए उसकी बलि चढ़ा दी। आरोपी ने बलि चढ़ाने के लिए कई दिन पहले से ही चापड़ खरीद कर रखा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विशेष सिद्धि प्राप्त करने के लिए वह तांत्रिक क्रिया कर रहा था।
वकील दीपक त्यागी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए द्वारका कोर्ट से दो दिन की रिमांड पर लिया है।