जिला बार एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील भार्गव को हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी का सदस्य मनोनीत करने के पश्चात सम्मान किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर अधिवक्ता सुनील भार्गव का स्वागत किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुधीर यादव ने अधिवक्ता सुनील भार्गव के सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि समाज के लिए हमेशा ही सुनील भार्गव का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने समाज के कई उल्लेखनीय कार्य अपने कलम के माध्यम से करवाए हैं। इस प्रकार के मामलों में चाहे आवारा पशुओं से शहर को निजात दिलाने का मामला हो या ऐसे मामले की कानूनी लड़ाई लड़ने की बात हो तो सुनील भार्गव एडवोकेट हमेशा आगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यह नियुक्ति राज्यपाल की ओर से की गई है। इस नियुक्ति के लिए अधिवक्ताओं ने राज्यपाल का भी आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर व बुके देकर अधिवक्ता सुनील भार्गव का अभिनंदन किया। सम्मान करने वाले अधिवक्ताओं में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर यादव, हितेश यादव, महावीर यादव, धर्मेंद्र सुहाग ,अश्वनी तिवारी, विनय रेवाडिया, पवन कुमार , पवन कुमार लाटा, सत्यवान, अजीत कुमार, ललित सैनी, मनीष कुमार मीणा , जयंत, रेनू राय ,अमित यादव, अंशु रायपुरिया ,यशपाल, वीर नारायण यादव, विवेक यादव, अंकुर यादव, सोमदत् प्रधान ऑटो यूनियन ,सुभाष भार्गव व मनोज यादव आदि शामिल रहे